Advertisement
13 June 2021

अधूरी रह गई सुशांत की ड्रीम लिस्ट, मौत के कुछ दिन पहले ही बताई थी ये बात

social media

मशहुर बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह के फैंस उनकी मौत के बाद एक चीज है जो वह भुला नहीं पा रहे हैं वो है सुशांत की ड्रीम लिस्ट। सुशांत ने मौत के कुछ दिनों पहले ही अपने ट्वीटर हैन्डल पर एक लिस्ट शेयर की थी जिसमें उन्हें अपनी पूरी जिंदगी में आगे क्या काम करने हैं उन सब का ब्योरा लिखा था।

बता दें कि महज 34 वर्षीय सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून 2020 को निधन हुआ था। वह अपने मुंबई के फ्लैट में मृत पाए गए थे। सुशांत उन चुनिंदा कलाकारों में से एक थे जो सपने देखते बस नहीं थे, बल्कि उनको पूरा करने में विश्वास रखते थे। सुशांत की अचानक मौत के बाद उनके बहुत से सपने अधूरे रह गए जिनकी लिस्ट एक्टर ने बड़े शौक से बना कर सोशल मीडिया में पोस्ट की थी।

सुशांत की मौत हो एक साल पूरे होने वाले हैं, लेकिन एक्टर का परिवार, करीबी और उनके फैंस अभी भी इस दुख से बाहर नहीं आ पा रहे हैं। उनके फैंस आए दिन एक्टर को लेकर पोस्टर शेयर करते रहते हैं। वह मौत के बाद भी सुशांत की वह ड्रीम लिस्ट नहीं भुला पाए हैं जिनमें उन्होंने अपने 50 सपनों के बारे में लिखा था। इस लिस्ट में हवाई जहाज उड़ाना सिखनें से लेकर ट्रेन से यूरोप की यात्रा करने तक का सफर उन्होंने अपनी ड्रीम लिस्ट में किया था।

Advertisement

सुशांत के अधुरे 50 सपनों की लिस्ट-

-हवाई जहाज उड़ाना सीखना
-आयरनमैन ट्र्रायथलॉन के लिए ट्रेन
-बाएं हाथ से क्रिकेट मैच खेलना
-मोर्स कोड सीखना
-बच्चों को अंतरिक्ष के बारे में जानने में मदद करना
-किसी चैंपियन के साथ टेनिस का मुकाबला
-फोर फ्लैप पुश-अप करना है
-एक हफ्ते के लिए चंद्रमा, मंगल, बृहस्पति और शनि के चार्ट प्रक्षेपवक्र
-ब्लू-होल में गोता लगाना
-डबल-स्लिट एक्सपेरिमेंट करना
-1000 पौधे लगाने हैं
-अपने कॉलेज डीसीई के हॉस्टल में एक शाम बितानी है
-इसरो में कार्यशालाओं के लिए सौ अंक का प्रतीक किड्स भेजें
-कैलाश पर्वत पर मेडिटेशन करना
-एक चैपियन के साथ पोखर खेलना
-एक किताब लिखना
-सर्न पर जाना
-औरेरा बोरेलिस पेंट करें
-एक और नासा वर्कशॉप में हिस्सा लेना
-6 महीने में 6 पैक एब्स
-सेनोट्स में तैरना
-नेत्रहीनों को कोडिंग सिखाना
-जंगल में एक हफ्ता बिताना है
-वैदिक ज्योतिष को समझना
-डिज्नीलैंड जाना
-एलआईजीओ पर जाना, इमारतों पर सूर्यास्त देखना
-कम से कम 10 डांस फॉर्म सीखना
-मुफ्त शिक्षा पुस्तकों के लिए
-एक शक्तिशाली टेलीस्कोप से एंड्रोमेडा का अन्वेषण
-जानें क्रिया योग पुरुष कमल की स्थिति में
-अंटार्कटिका पर जाना
-आत्मरक्षा मार्शल आर्ट में महिलाओं को प्रशिक्षित करना
-एक सक्रिया ज्वालामुखी देखना
-खेती सीखना
-बच्चों को डांस सिखाना
-संपूर्ण रेसनिक- फिजिक्स बुक पूरी करनी है
-पॉलिनेशियन खगोल विज्ञान को समझना
-मेरे पसंदीदा गिटार में 50 गाने सीखना
-चैंपियन के साथ शतरंज खेलना
-एक लेम्बोर्गिनी के मालिक बनें
-वियना में सेंट स्टीफन कैथेड्रल पर जाना
-भारतीय रक्षा बलों के लिए छात्रों को तैयार करने में मदद
-स्वामी विवेकानंद पर एक डाक्यूमेंट्री बनाना
-सी सर्फिंग सीखना
-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एक्सपोर्नेशियल टेक्नोलॉजी में काम करना
-कैपोइरा सीखना
-ट्रेन से यूरोप की यात्रा करना

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुशांत सिंह, सुशांत की मौत, सुशांत हत्या कांड एकसाल, सुशांत की सपनों की लिस्ट, सुशांत के 50 सपनें, sushant singh, sushant's death, sushant murder case one year, sushant's dream list, sushant's 50 dreams .
OUTLOOK 13 June, 2021
Advertisement