सुशांत आत्महत्या मामला: मुंबई पुलिस ने कंगना को भेजा फ्रेश समन, अभिनेत्री ने दिया जवाब
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद बॉलीवुड में खलबली मची हुई है। अभी तक अभिनेता के सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है। सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस अभिनेता से जुड़े लोगों के साथ उनकी दोस्त रिया चक्रवर्ती, मैनेजर, क्रिएटिव मैनेजर, संजय लीला भंसाली और आदित्य चोपड़ा समेत कई हस्तियों के बयान दर्ज करा चुकी है। अभिनेत्री कंगना रनौत सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में अब तक कई बयान जारी कर चुकी हैं। लिहाजा उनकी टीम ने ट्वीट कर कहा था कि वह (कंगना) अपना बयान देने को तैयार हैं, मगर उन्हें मुंबई पुलिस से समन नहीं मिला है। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत को समन भेजा था। समन की एक कॉपी उनके मनाली स्थित घर भी भेजी गयी. जहां अभिनेत्री इन दिनों रह रही हैं।
मुंबई पुलिस के समन पर अब कंगना रनौत के वकील ने उत्तर दिया है और अभिनेत्री के उनके मनाली स्थित घर पर होने की बात कहते हुए मुंबई पुलिस से किसी अधिकारी को मनाली भेजने का अनुरोध किया है। कंगना के वकील ने बांद्रा पुलिस द्वारा जारी समन के उत्तर में लिखा है- 'सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में जांच कर रहे अधिकारी ने कंगना रनौत को 27 जुलाई तक बांद्रा पुलिस स्टेशन में अपना बयान दर्ज कराने को कहा है और मेरी क्लाइंट सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमयी परिस्थितियों में हुई मौत मामले में आपकी मदद करना भी चाहती हैं, मगर बीते 17 मार्च 2020 से वह अपने हिमाचल प्रदेश के मनाली स्थित घर में रह रही हैं और कोरोना वायरस के चलते जारी हुए लॉकडाउन के नियमों का पालन कर रही हैं।'
अभिनेत्री कंगना के वकील ने आगे कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलाने में मेरी क्लाइंट आपकी पूरी मदद करना चाहती हैं। इसलिए हम आपसे दरख्वास्त करते हैं कि कृपया आप हमें आपके वह प्रश्न बता दें, जो आप कंगना से पूछना चाहते हैं। जिससे वह अपना बयान रिकॉर्ड कर आपको भेज सकें। हम आपसे यह भी रिक्वेस्ट करना चाहते हैं कि यदि सम्भव हो तो आप अपने किसी अधिकारी को कंगना के मनाली स्थित घर भेज दें यदि आप यहां नहीं आ सकते। आप हमें इसके बारे में जल्द से जल्द बता दें, जिससे कि हम बयान दर्ज कराने के लिए कोई दूसरा जरिया तलाश सकें।'