Advertisement
30 April 2015

सुष्मिता का टॉलीवुड दांव

पीटीआइ

बंगाली बाला को बॉलीवुड में दो दशक बिताने के बाद याद आया कि उनके पिता का सपना था कि वह एक बांग्ला फिल्म में काम करें। सुष्मिता ‘निर्बाक’ से बंगाली फिल्म जगत में कदम रखेंगी। बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता ने बॉलीवुड छोड़ टॉलीवुड में कदम रखने का कारण बताते हुए कहा, ‘मेरे पिता का यह सपना था कि मैं एक बंगाली फिल्म में काम करूं। यह मेरे लिए बहुत बड़ा पल है।’

सुष्मिता ने बताया कि यह खबर सुन कर मेरे पिता बहुत खुश हैं और उन्होंने फिल्म निर्देशित करने वाले सृजित की फिल्में पहले भी देखी हैं। मेरे पिता सृजित के प्रशंसक हैं और उन्हें खुशी है कि मेरी पहली बांग्ला फिल्म उनके निर्देशन में आ रही है। वैसे तो सुष्मिता बांग्ला भाषी हैं फिर भी फिल्म में बांग्ला भाषा में संवाद बोलने को लेकर सुष्मिता थोड़ी घबरा रही थीं।

उन्होंने कहा, ‘मुझे इस बात का डर था कि मैं बांग्ला में साफ और स्पष्ट उच्चारण कर पाऊंगी कि नहीं। लेकिन निर्देशक ने मुझ से छोटे बच्चों की तरह ऊंची आवाज में संवाद बुलवा कर अभ्यास कराया था ताकि हर शब्द साफ और सही बोला जा सके। ‘निर्बाक’ की शूटिंग 22 दिनों में पूरी करने की योजना बनाई गई थी और यह समय रहते बजट की सीमा में पूरी हो गई।

Advertisement

सुष्मिता इस फिल्म को लेकर बहुत रोमांचित हैं। उनका कहना है कि यह ऐसी फिल्म है जो फिल्मकारों की उस पीढ़ी का मार्ग प्रशस्त करेगी जो अलग तरीके से कहानी कहना चाहती है। और जो संवाद, गीत और नृत्य के अलावा अन्य माध्यमों का प्रयोग करना चाहती है तथा खामोशी के जरिये कहानी बयान करना चाहती है। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: सुष्मिता सेन, बांग्ला फिल्म, निर्बाक, सृजित, मिस यूनिवर्स, बॉलीवुड, टॉलीवुड
OUTLOOK 30 April, 2015
Advertisement