Advertisement
15 March 2016

अरसे बाद स्वरूप संपत परदे पर

आर बाल्की की आने वाली फिल्म का एंड की चर्चा में है। करीना कपूर और अर्जुन कपूर के साथ-साथ जिस कलाकार की भूमिका की चर्चा है उनमें स्वरूप संपत भी हैं।

स्वरूप संपत ने इस फिल्म में प्रोग्रेसिव मां की भूमिका निभाई है जो अपनी बेटी को ऊंचे पद पर पहुंचाती है। इस फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर वह थोड़ी असमंजस में थीं और अपने नेता-अभिनेता पति परेश रावल को फिल्म का ट्रेलर दिखाने को लेकर शुरू में डरी हुई थीं।

इस फिल्म में अर्जुन घरेलू हरबैंड की भूमिका निभा रहे हैं। करीना एक निजी कंपनी में ऊंचे ओहदे पर काम करने वाली महिला की भूमिका में हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: r balki, swaroop sampat, arjun kapoor, kareena kapoor, ki and ka, आ बाल्की, स्वरूप संपत, अर्जुन कपूर, करीना कपूर, की एंड का
OUTLOOK 15 March, 2016
Advertisement