Advertisement
05 May 2015

नानावटी मामले से प्रेरित है सिल्विया: अनुराग कश्यप

गूगल

अनुष्का शर्मा ने इस फिल्म में रोजी का किरदार निभाया है और फिल्म के बेहद महत्वपूर्ण पल में आने वाले इस गाने को स्वर दिया है नीति मोहन ने। सोमवार रात एक संगीत कार्यक्रम के दौरान निर्देशक ने इस गाने की पृष्ठभूमि के बारे में बताया है। कश्यप ने बताया कि सिल्विया नानावटी की पत्नी थीं। उस वक्त टैब्लॉयड्स में जो खबरें आई थी यह गाना उसी से प्रेरित है।

के एम नानावटी विरूद्ध महाराष्ट्र राज्य, 1959 का एक बेहद मशहूर अदालती मामला है जिसमें नौसैन्य कमांडर कवास मानेकशॉ नानावटी पर अपनी पत्नी के कथित आशिक प्रेम आहूजा की हत्या का मुकदमा चला था। नानावटी मामले को भारत के पहले मीडिया टायल के तौर पर जाना जाता है। उस समय के टैब्लॉयड्स ने इस मामले को काफी तूल दिया था और इसके लिए उसपर पक्षपातपूर्ण कवरेज का आरोप भी लगा था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: नानावटी मामला, बॉम्बे वेलवेट, सिल्विया गाना, अनुराग कश्यप, अनुष्का शर्मा, कमांडर कवास मानेकशॉ नानावटी, Nanavati case, Bombay Velvet, Sylvia sing, Anurag Kashyap, Anushka Sharma, Commander Kawas Manekshaw Nanavati
OUTLOOK 05 May, 2015
Advertisement