निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म "बबली बाउंसर" का ट्रेलर हुआ लॉन्च, तमन्ना भाटिया निभा रही हैं मुख्य भूमिका
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म "बबली बाउंसर" का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका अभिनेत्री तमन्ना भाटिया निभा रही हैं। फिल्म के निर्माताओं ने ट्रेलर रिलीज करते हुए यह जानकारी दी कि फिल्म 23 सितंबर सन 2022 को डिज्नी हॉटस्टार ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। फिल्म को हिन्दी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज किया जाएगा।
ट्रेलर लिंक : <iframe width="932" height="524" src="https://www.youtube.com/embed/uShGv52y6no" title="Babli Bouncer | Official Trailer | Hindi | 23rd September | DisneyPlus Hotstar" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
फिल्म में तमन्ना भाटिया एक महिला बाउंसर की भूमिका निभा रही हैं।
कॉमेडी और एक्शन से भरे किरदार में तमन्ना भाटिया का एक नया रूप देखने को मिलने जा रहा है। फिल्म को जंगली पिक्चर्स और स्टार स्टूडियो द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर ने किया है। फिल्म में तमन्ना भाटिया के साथ सौरभ शुक्ला, साहिल वैद्य और अभिषेक बजाज मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे।