Advertisement
10 June 2015

सलमान नहीं हैं टीना के गॉडफादर

 

गोविंदा की बेटी नर्मदा उर्फ टीना आहूजा की पहली फिल्म प्रदर्शित होने जा रही है। हर कलाकार चाहता है कि उसके ऊपर किसी खेमे का टैग न हो। जब टीना आहूजा ने सुना कि चर्चा है कि सलमान खान की वजह से वह अपने अभिनय की शुरुआत कर ही हैं तो उन्होंने तुरंत आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उनके पिता गोविंदा ने कभी भी सलमान खान से उनके लिए मदद नहीं मांगी है।

 

Advertisement

सन 2007 में जब आईफा पुरस्कारों के दौरान टीना सलमान के साथ दिखी थीं तो अटकलें थी कि वह बॉलीवुड में आएंगी। जब खबर उड़ी तो लगे हाथ किसी ने यह भी जोड़ दिया कि वह सलमान के साथ दबंग में आएंगी। लेकिन दबंग आई, दबंग 2 भी आ गई और टीना ताकती ही रह गईं। अब जब सलमान ने उन्हें अपनी फिल्म में लिया ही नहीं तो वह भी कह रही हैं, ‘ यह महज अफवाह है। फिल्मों में मैं उनके जरिये नहीं आई। यह केवल मीडिया का किया धरा है।’

 

सल्लू भाई को वैसे भी नए लोगों को इंडस्ट्री में लाने के लिए जाना जाता है। कैटरीना कैफ, अर्जुन कपूर, वरुण धवन के साथ-साथ शॉटगन सिन्हा यानी शत्रु भैया की बिटिया रानी सोनाक्षी को भी दबंग गर्ल बना कर उन्होंने इंडस्ट्री में उनके पैर मजबूती से जमा दिए हैं। खबरें हैं कि गोविंदा इसी वजह से सलमान से नाराज भी हैं। खैर बात जो भी हो अब देखना तो यह है कि सेकंड हैंड हसबैंड से फिल्मों में आने वाली टीना अपने करिअर को फर्स्ट हैंड में तब्दील कर पाती हैं या नहीं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: teena ahuja, govinda, salman khan, sonakshi sinha, dabang, second hand husband, टीना आहूजा, सलमान खान, गोविंदा, सोनाक्षी सिन्हा, दबंग, सेकंड हैंड हसबेंड
OUTLOOK 10 June, 2015
Advertisement