तो डूब जाएंगे बॉलीवुड के 600 करोड़ रुपये
इनमें से प्रेम रतन धन पायो और बजरंगी भाईजान तो प्रोडक्शन के आखिरी चरण में हैं। फिल्म जगत के जानकारों का मानना है कि इन फिल्मों और विज्ञापनों को मिला दें तो इस समय बॉलीवुड के करीब 600 करोड़ रुपये सलमान खान पर लगे हैं और उनके जेल जाने से इन फिल्मों के निर्माताओं का भट्टा बैठ जाएगा।
हालांकि एक चीज जिसकी उम्मीद सभी लगाए बैठे हैं वह ये कि सलमान को फिलहाल जमानत मिल जाएगी और वह अपनी अधूरी फिल्में पूरी कर पाएंगे। उसके बाद ये मामला हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में अपील के स्तर पर रहेगा और भारतीय न्यायिक व्यवस्था में सुनवाई जितनी लंबी खिंचती है उसे देखते हुए फिल्म निर्माताओं को उम्मीद है कि अंतिम फैसला होते-होते कई वर्ष निकल जाएंगे और ऐसे में उनका लगा हुए पैसा डूबेगा नहीं। वैसे भी इस फैसले के बाद शायद निर्माता अब उस तरह सलमान को साइन करने के लिए कतारबद्ध नहीं होंगे जैसे अब तक होते रहे हैं।
मुंबई के एक फिल्म विशेषज्ञ के अनुसार, ‘सलमान अभी 10 से 12 फ़िल्में कर रहे हैं और अगर वह जेल भेद दिए गए तो निर्माताओं के करोड़ों रुपये डूब जाएंगे।’ नुकसान सिर्फ निर्माताओं और फिल्म के उन वितरकों का ही नहीं होगा जिन्होंने सलमान की फिल्मों के वितरण अधिकार के लिए अग्रिम रूप से भारी-भरकम राशि खर्च की है बल्कि उन सिनेमा मालिकों को भी तगड़ा झटका लगेगा जो इन फिल्मों से मोटी कमाई की उम्मीद लगाए बैठे हैं। सलमान की एक सामान्य फिल्म भी आराम से 100 करोड़ रुपये की कमाई तो कर ही लेती है।
आंकड़ों की बात करें तो सलमान की दो फ़िल्मों प्रेम रतन धन पायो, शेरखान और बजरंगी भाईजान पर निर्माताओं के 200 करोड़ रुपये लगे हुए हैं। वहीं विज्ञापन व अन्य प्रचार अभियान में लगभग 50 करोड़ की राशि दांव पर लगी हुई है। वैसे कुछ लोगों का कहना है कि इन दोनों फिल्मों के अलावा अन्य फिल्मों मसलन करण जौहर की शुद्धि, अरबाज़ ख़ान की दबंग 3, पार्टनर 2 अभी शुरू भी नहीं हुई है। ऐसे में इन निर्माताओं को नुकसान की ज्यादा आशंका नही है। वैसे यह भी कहा जा रहा है कि इस पूरे प्रकरण से सलमान की रिलीज के लिए तैयार फिल्मों को मुफ्त की पब्लिसिटी भी मिल रही है। इस संदर्भ में 1993 में संजय दत्त को सजा मिलने का हलावा दिया जा सकता है जब जेल जाने के बाद उनकी फिल्म खलनायक रिलीज हुई और जबरदस्त हिट हो गई।