Advertisement
27 September 2017

‘न्यूटन’ को नकल बताने वालों को ‘सिक्रेट बैलेट’ के निर्देशक ने दिया यह जवाब

File Photo

हाल ही में रिलीज हुई राजकुमार राव अभिनीत फिल्म 'न्यूटन' इन दिनों  ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलेट' से प्रेरित होने के आरोपों का सामना कर रही है। एक ओर जहां रिलीज होने के बाद ये फिल्म काफी तारीफें बटोर रही थी, तो दूसरी ओर नकल के आरोपों को झेल रही थी। हालांकि फिल्म पर लगने वाले इस तरह के आरोपों पर कई लोगों ने नाखुशी जाहिर की है।

फिल्मों में विषयगत समानताएं हैं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं

साल 2001 में रिलीज हुई ईरानी फिल्म 'सीक्रेट बैलेट'  के निर्देशक बबक पयामी ने फिल्म ‘न्यूटन’ के ऑस्कर में भारत की औपचारिक प्रवृष्टि चुने जाने पर निर्देशक अमित मासुरकर को मुबारकबाद दी है। सीक्रेट बैलेट से नकल  की खबरों के बीच, पयामी ने एक साक्षात्कार के दौरान कहा कि ऑस्कर में ‘न्यूटन’ का चयन होने से वह खुश हैं और अगर दोनों फिल्मों में विषयगत समानताएं हैं, तो उन्हें कोई दिक्कत नहीं है।

Advertisement

न्यूटनके समर्थन में बोले अनुराग कश्यप

इससे पहले, फिल्मकार अनुराग कश्यप ने अपने ट्विटर अकाउंट के माध्यम से रविवार को 'न्यूटन' का बचाव करते हुए 2001 में आई ईरानी फिल्म से प्रेरित होने का दावा कर रहे लोगों पर निशाना साधा था। अनुराग ने ट्विटर पर कहा कि ‘न्यूटन’ उसी तरह ‘सीक्रेट बैलट’ की नकल है जैसे 'द एवेंजर्स' 'वतन के रखवाले' की थी।

एक अन्य ट्वीट में अनुराग कश्यप ने कहा कि 'न्यूटन' को बर्लिन फिल्मोत्सव में पुरस्कार दिया गया था और मैं आपसे वादा करता हूं कि वहां के क्यूरेटर एक साल में इतनी फिल्में देखते हैं, जितनी हम अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखते।

एक अन्य ट्वीट में अनुराग कश्यप ने कहा कि 'न्यूटन' को बर्लिन फिल्मोत्सव में पुरस्कार दिया गया था और मैं आपसे वादा करता हूं कि वहां के क्यूरेटर एक साल में इतनी फिल्में देखते हैं, जितनी हम अपनी पूरी जिंदगी में नहीं देखते।

सीक्रेट बैलटमेरी कहानी से एकदम अलग- अमित मसूरकर 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘न्यूटन’ पर नकल के आरोपों के बाद डायरेक्टर अमित मसूरकर ने इस बारे में कहा था कि उन्होंने फिल्म ‘सीक्रेट बैलट’ देखी ही नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिख ली थी। शूट में जाने से पहले मेरे एक दोस्त ने मुझे 'सीक्रेट बैलट' के बारे में बताया। तब फिल्म यूट्यूब पर थी, मैंने फिल्म के कुछ हिस्से देखे, लेकिन वे मेरी कहानी से एकदम अलग थे।'

फिल्म को बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में किया गया नामित

बता दें कि 22 सितंबर को रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म 'न्यूटन' की ऑस्कर में एंट्री भी इसी दिन हुई थी। अमित मासुरकर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को भारत की तरफ से बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में नामित किया गया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Director, 'Secret Ballet', copy, 'Newton'
OUTLOOK 27 September, 2017
Advertisement