18 March 2022
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री को मिली 'वाई' कैटेगरी की सुरक्षा
आतंकवाद के कारण कश्मीर घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को सीआरपीएफ द्वारा 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। पूरे भारत में यात्रा के दौरान उन्हें यह सुरक्षा मिलेगी। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सीआरपीएफ के सात से आठ कमांडो 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा में चौबीसों घंटे अग्निहोत्री की सुरक्षा करेंगे।
सूत्रों ने कहा कि भारत भर में सीआरपीएफ द्वारा अग्निहोत्री को 'वाई' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय गृह मंत्रालय द्वारा लिया गया है।
Advertisement
'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म की रिलीज के बाद फिल्म निर्माता की बढ़ती खतरे की धारणा के कारण अग्निहोत्री को देश में सुरक्षा की तीसरी सबसे बड़ी श्रेणी दी गई है।