Advertisement
09 August 2017

ओवरसीज तक जाएगी संडास वाली प्रेम कहानी

वैसे इस फिल्म के असली हीरो भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही हैं। क्योंकि अक्षय जहां भी प्रचार में जा रहे हैं, उनका नाम लेना नहीं भूल रहे। प्रधानमंत्री ने भी इस फिल्म के बारे में एक ट्वीट किया था। अब यह टॉयलेट वाली प्रेम कहानी नॉर्थ अमेरिका, यूके, यूएई में भी रीलिज होगी। इसके अलावा नए बाजार के तहत ये साउथ अमेरिका के चिली, ग्रीस, चेक गणराज्य, हंगरी, माल्टा, क्रोशिया, और यूरोप के 22 देशों के लोग भी अक्षय की इस प्रेम कहानी के साक्षी बनेंगे।  

अक्षय इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने भारत में उत्तर प्रदेश में इस फिल्म का धुआंधार प्रचार किया है। अभी यह तय नहीं है लेकिन कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री करने को कहा है। पिछले दिनों फिल्म के दोनों कलाकार अक्षय और भूमि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिले भी थे। योगी ने कहा है कि वैसे तो उन्होंने पिछले कई सालों से फिल्म नहीं देखी है लेकिन वह यह फिल्म देखना चाहेंगे। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: toilet : ek prem katha, akshya kumar, bhoomi pednekar, टॉयलेट : एक प्रेम कथा, अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर
OUTLOOK 09 August, 2017
Advertisement