Advertisement
19 August 2015

आमिर को नहीं पता ट्विंकल प्रतिभाशाली हैं

धर्मेश दर्शन की 2000 में आई फिल्म मेला में आमिर और ट्विंकल एक साथ नजर आ चुके हैं। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो सकी थी।

 

आमिर ने कहा, मैं ट्विंकल का स्तंभ हमेशा पढ़ता हूं। मैं जानता हूं कि वह मजाकिया हैं लेकिन मुझे नहीं लगता था कि वह किताब भी लिख सकती हैं।

Advertisement

 

एक अंग्रेजी दैनिक में स्तंभ लिखने वाली ट्विकंल अपनी पहली पुस्तक मिसेज फन्नीबोन्स : शीज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी के मौके पर पाठकों के सामने थीं।

 

पुस्तक विमोचन के मौके पर आमिर ने कहा, मैंने उनके साथ एक फिल्म में काम किया है और उन्हें हमेशा मजाकिया पाया है। यह उनका एक नया कदम है और मेरी ओर से उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं हैं।

 

पुस्तक विमोचन के मौके पर वहां मौजूद निर्माता करण जौहर ने जब आमिर से पूछा कि क्या ट्विंकल एक प्रतिभाशाली अभिनेत्री हैं तो उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता था कि वह तेज और प्रतिभाशाली महिला हैं।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: twinkle khanna, aamir khan, MrsFunnybones, She's Just Like You and a Lot Like Me, शी इज जस्ट लाइक यू एंड ए लॉट लाइक मी, ट्विंकल खन्ना, आमिर खान, मिसेज फन्नीबोन्स
OUTLOOK 19 August, 2015
Advertisement