Advertisement
17 September 2025

अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर के बाहर गोलीबारी करने के दो आरोपी मुठभेड़ में घायल

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली में स्थित घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोपी रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गिरोह के दो सक्रिय सदस्य बुधवार को गाजियाबाद में उत्तर प्रदेश विशेष कार्यबल (एसटीएफ) और दिल्ली पुलिस की अपराध जांच इकाई से हुई मुठभेड़ में घायल हो गये।

बारह सितंबर को अज्ञात हमलावरों ने दिशा पाटनी के घर के बाहर कई गोलियां चलाई थीं जिससे इलाके में दहशत फैल गई थी। इस सिलसिले में बरेली कोतवाली थाने में मामला दर्ज किया गया था।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 17 September, 2025
Advertisement