Advertisement
18 June 2016

उत्तर भारत में उड़ता पंजाब की अच्छी शुरूआत, दक्षिण भारत में फीकी

फिल्म वितरक राजेश थठानी ने पीटीआई से कहा, फिल्म की शुरूआत बहुत अच्छी नहीं रही, लेकिन दिन बीतने के साथ फिल्म ने रफ्तार पकड़ ली। इसको लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया है। उत्तर भारत खासकर दिल्ली में फिल्म का प्रदर्शन अच्छा है, लेकिन राजस्थान, गुजरात और पूर्वी भारत में फिल्म कमजोर पड़ गई है। अनुराग कश्यप और एकता कपूर के बैनरों तले बनी इस फिल्म को लेकर रिलीज के पहले ही खूब चर्चा हुई क्योंकि केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने इसमें कई कट सुझाए थे।

सेंसर बोर्ड और फिल्म निर्माताओं के बीच मामला इतना आगे बढ़ गया कि आखिरकार बंबई उच्च न्यायालय को फैसले के बाद फिल्म एक कट के साथ रिलीज हुई। इसके बाद निर्माताओं के लिए चिंताजनक स्थिति उस वक्त पैदा हो गई जब रिलीज से दो दिन पहले फिल्म का प्रिंट ऑनलाइन लीक हो गया। वितरकों का मानना है कि विवाद से फिल्म को फायदा हुआ। वितरक अक्षय राठी ने कहा, विवाद से कहीं न कहीं फिल्म की ओर ध्यान खींचने में मदद मिली है। मल्टीप्लेक्स में प्रतिक्रिया अच्छी है। दिल्ली एनसीआर में प्रतिक्रिया अच्छी है। पंजाब में भी इसका प्रदर्शन अच्छा है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: शाहिद कपूर, करीना कपूर, उत्तर भारत, उड़ता पंजाब Udta Punjab, good response, North India, audience
OUTLOOK 18 June, 2016
Advertisement