11 March 2016
उर्वशी को चाहिए नया ठिकाना
अब उर्वशी अजय देवगन पर दांव खेल रही हैं। हुआ यूं है कि ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी वयस्क हास्य फिल्म के लिए उनका नाम फाइनल हो गया है। मस्ती में अजय देवगन काम कर चुके हैं, ऐसे में उर्वशी चाहती हैं कि अजय उनका काम देखें और सराहें।
वैसे उर्वशी के बारे में कहा जाता है कि वह रोल पाने के लिए संबंधित व्यक्ति के साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना हो जाती हैं। अजय देवगन भी अपनी नई फिल्म के लिए कलाकार खोज रहे हैं। ऐसे में सुल्तान में रोल न मिला तो कोई बात नहीं अजय की फिल्म में ही मिल जाए।