Advertisement
11 March 2016

उर्वशी को चाहिए नया ठिकाना

अब उर्वशी अजय देवगन पर दांव खेल रही हैं। हुआ यूं है कि ग्रेट ग्रैंड मस्ती जैसी वयस्क हास्य फिल्म के लिए उनका नाम फाइनल हो गया है। मस्ती में अजय देवगन काम कर चुके हैं, ऐसे में उर्वशी चाहती हैं कि अजय उनका काम देखें और सराहें।

वैसे उर्वशी के बारे में कहा जाता है कि वह रोल पाने के लिए संबंधित व्यक्ति के साथ बहुत ज्यादा दोस्ताना हो जाती हैं। अजय देवगन भी अपनी नई फिल्म के लिए कलाकार खोज रहे हैं। ऐसे में सुल्तान में रोल न मिला तो कोई बात नहीं अजय की फिल्म में ही मिल जाए। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: urvarshi rautela, ajay devgan, salman khan, sultan, उर्वशी रौतेला, अजय देवगन, सलमान खान, सुल्तान
OUTLOOK 11 March, 2016
Advertisement