Advertisement
18 September 2018

स्किल इंडिया कैंपेन के ब्रांड एंबेसडर बने अनुष्‍का शर्मा और वरुण धवन

File Photo

बॉलीवुड स्टार अनुष्‍का शर्मा और वरुण धवन को स्किल इंडिया कैंपेन का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। यह जोड़ी जल्‍द ही आने वाली फिल्‍म 'सुई-धागा' में नजर आने वाली है। दोनों स्‍टार्स इस फिल्‍म के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

हाल ही में खबरें थी वरुण धवन और अनुष्‍का अपनी फिल्‍म 'सुई धागा' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिखाना चाहते हैं। दोनों स्‍टार्स इस कैंपेन का हिस्‍सा बनकर बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। वरुण ने ट्वीट कर अपनी खुशी जाहिर की है।

वरुण ने जाहिर की खुशी

Advertisement

वरुण ने 'स्किल इंडिया' का ब्रांड एंबेसेडर बनने और प्रधानमंत्री मोदी की इस सोच की सराहना करते हुए ट्वीट किया,'मुझे और अनुष्‍का को स्किल इंडिया का ब्रांड एंबेसेडर बनने पर गर्व है।'

उन्‍होंने आगे लिखा, 'हमारे प्रधानमंत्री मोदी के विश्‍वसनीय सोच, कुशल कारीगरों का समर्थन करने के लिए और हमारे उद्योग को बढ़ावा देने के लिए बस हमारी फिल्‍म 'सुई धागा- मेड इन इंडिया' को लाइक करें।'

फिल्‍म में वरुण मौजी नामक टेलर का किरदार निभा रहे हैं

गौरतलब है कि फिल्‍म में वरुण मौजी नामक टेलर का किरदार निभा रहे हैं और अनुष्‍का उनकी पत्‍नी ममता के किरदार में हैं। इस फिल्म का निर्देशन शरत कटारिया ने किया है। फिल्मी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है। फिल्म 28 सितंबर को रिलीज हो रही है।

इस फिल्म को लेकर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान 

पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस मंत्री और कौशल विकास तथा उद्यमिता मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने एक वक्तव्य में कहा, ‘अपनी अनोखी फिल्म ‘सुई धागा- मेड इन इंडिया' के जरिए वरूण धवन और अनुष्का शर्मा यहां के कलाकारों तथा शिल्पकार समुदाय के असाधारण रूप से कुशल तथा प्रतिभाशाली लोगों की ओर ध्यान खींच रहे हैं।'

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Varun, Anushka, signed as, ambassadors, Skill India Campaign
OUTLOOK 18 September, 2018
Advertisement