Advertisement
23 June 2015

सलमान पर 250 करोड़ का मानहानि दावा

सलमान खान पर विजय गिलानी ने 250 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोका है। सलमान पर उन्होंने फिल्म की बकाया फीस को लेकर विजय को बार-बार परेशान करने पर यह कदम उठाया गया है। सभी को पता है कि बॉक्स ऑफिस पर वीर का क्या हश्र हुआ था। जब फिल्म बन रही थी तो गलानी और खान के बीच समझौता हुआ था कि यदि फिल्म अच्छा कमाएगी तो गलानी सलमान को 15 करोड़ रुपये देंगे। लेकिन फिल्म जब अपनी लागत ही नहीं निकाल पाई तो गलानी जेब से तो 15 करोड़ देते नहीं सो उन्होंने इस वादे को ठंडे बस्ते में डाल दिया।

 

सलमान खान ने भी इस मुद्दे को सीआईएनटीएए और फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एसोसिएशन के सामने उठाया जिसके बाद एसोसिएशन ने विजय गिलानी के खिलाफ नोटिस जारी किया। बाद में गिलानी सहमति पत्र और अन्य कागजात ले कर एसोसिएशन पहुंचे जिसमें लिखा था कि फिल्म के मुनाफा कमाने की स्थिति में ही वह सलमान को 15 करोड़ रुपये देंगे। कागज देखने के बाद फैसला गलानी के हक में हुआ। उसके बाद भी सलमान ने उन पर रकम देने के लिए दबाव बनाए रखा। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: salman khan, veer, vijay galani, सलमान खान, वीर, विजय गलानी
OUTLOOK 23 June, 2015
Advertisement