Advertisement
07 October 2022

हिन्दी सिनेमा के अभिनेता अरुण बाली का निधन

हिन्दी सिनेमा के सफल चरित्र अभिनेता अरुण बाली का निधन हो गया है। उन्होंने आज शुक्रवार सवेरे साढ़े चार बजे अंतिम सांस ली। अरुण बाली 79 वर्ष के थे। खबरों के अनुसार अरुण बाली काफी समय से बीमार थे। 

अरुण बाली की दो बेटियां हैं, जो अमरीका में रहती हैं। दोनों शनिवार को मुम्बई पहुंचेंगी और तब अरुण बाली का अंतिम संस्कार किया जाएगा। 

अरूण बाली को मुख्य रूप से 3 इडियट्स, केदारनाथ, रेडी, पानीपत, फूल और अंगार, राम जाने जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाना जाता है। अरूण बाली ने दूरदर्शन के लोकप्रिय धारावाहिक "चाणक्य" में पोरस की भूमिका निभाई थी। इसके बाद उन्होंने स्वाभिमान धारावाहिक में कुंवर सिंह की भूमिका निभाकर दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी।

Advertisement

 

अभिनय के साथ साथ अरुण बाली फिल्म निर्माण के क्षेत्र में भी सक्रिय थे। उन्हें बतौर निर्माता राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। 

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Arun Bali died, veteran actor Arun Bali died, 3 idiots actor Arun Bali died, Bollywood actor death, Bollywood, Hindi cinema, Entertainment Hindi films news
OUTLOOK 07 October, 2022
Advertisement