आदित्य चोपड़ा के 'कम फॉल इन लव : द डीडीएलजे म्यूजिकल' की हुई जबरदस्त शुरूआत, विशाल शेखर ने शो को मिले स्टैंडिंग ओवेशन पर जाहिर की खुशी
हिन्दी सिनेमा के सफल निर्देशक आदित्य चोपड़ा ने संगीतमय नाटक यानी ब्रॉडवे म्यूजिकल के माध्यम से अपनी पहली फिल्म "डीडीएलजे" की कहानी पर आधारित ' कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल' का अमेरिका के सैन डिएगो स्थित ओल्ड ग्लोब थिएटर में सफ़ल मंचन किया है। नाटक की शुरूआत 1 सितंबर 2022 से हो गई है। हालांकि नाटक की आधिकारिक शुरूआत 14 सितंबर से होगी और यह 16 अक्टूबर 2022 तक दिखाया जाएगा। 'कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल' की संगीतकार जोड़ी विशाल -शेखर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शो की कामयाबी का वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि शो को मिले स्टैंडिंग ओवेशन को देखकर एक भारतीय के रुप में उन्हें खुशी और गर्व की अनुभूति हो रही है।
विशाल ने वीडियो साझा करते हुए लिखा " पहली बार अपने ब्रॉडवे के लिए स्टैंडिंग ओवेशन देखकर खुशी और गर्व महसूस हो रहा है। यह संस्कृति, प्रेम और सभ्यता को मिलाने वाली पहल है। इसमें जरूर शामिल होइए।
वीडियो का लिंक :
VISHAL on Instagram: "What a surreal feeling! Our first standing ovation for an Indian production that is headed to Broadway! Feeling proud and overwhelmed! Get set to experience how love can unify cultures in #ComeFallInLove. Come to the @theoldglobe in San Diego today. @yrf #AdityaChopra @nellbenjamin @shekharravjiani #VishalAndSheykhar"
VISHAL shared a post on Instagram: "What a surreal feeling! Our first standing ovation for an Indian production that is headed to Broadway! Feeling proud and overwhelmed! Get set to experience how love can unify cultures in #ComeFallInLove. Come to the @theoldglobe in San Diego today. @yrf #AdityaChopra @nellbenjamin @shekharravjiani #VishalAndSheykhar".
शेखर ने वीडियो साझा करते हुए लिखा " एक भारतीय के रुप में यह गर्व का क्षण है कि पहले शो को स्टैंडिंग ओवेशन मिला है। मैं इस पल को जीवन भर नहीं भूल सकूंगा। "
वीडियो का लिंक :
SHEYKHAR on Instagram: "Incredible!!! Speechless!!! Goosebumps!!! Feeling proud as an Indian to see a standing ovation for Come Fall In Love on the first night! I can never forget this moment. Broadway here we come with #ComeFallInLove!!! but before that come to @theoldglobe now and tell us what you feel! @yrf #adityachopra #vishalandsheykhar"
SHEYKHAR shared a post on Instagram: "Incredible!!! Speechless!!! Goosebumps!!! Feeling proud as an Indian to see a standing ovation for Come Fall In Love on the first night! I can never forget this moment. Broadway here we come with #ComeFallInLove!!! but before that come to @theoldglobe now and tell us what you feel!
आदित्य चोपड़ा ने कहा कि वह जब कई सालों के बाद "डीडीएलजे " की कहानी को ब्रॉडवे म्यूजिकल के माध्यम से कहने जा रहे हैं तो भी उनका उद्देश्य यही है कि इससे भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रचार प्रसार विदेशों में हो। और इस प्रचार का सबसे सशक्त माध्यम यह है कि जब कोई विदेशी अपने दृष्टिकोण से आपकी सभ्यता और संस्कृति देखे, जाने, परखे और फिर अपने अनुभवों को दुनिया के साथ साझा करे। इससे प्रचार की विश्वसनीयता बढ़ जाती है।
आदित्य चोपड़ा के नाटक ' कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल' की कहानी सिमरन और रोजर की प्रेम कहानी है। सिमरन अमरीका में रहने वाली भारतीय लड़की है, जो अपने प्यार और परिवार के बीच संतुलन, सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करती है। वहीं अमरीकी नागरिक रोजर सिमरन से प्रेम करता है और इसी प्रेम में उसके सामने भारत, भारतीयता और भारतीय संस्कृति का रहस्य खुलता है। इस रहस्य के जादू में रोजर डूबता जाता है और उसे अपनी मुक्ति, अपनी खुशी भारतीय संस्कृति में नजर आती है। आदित्य चोपड़ा के अनुसार उनके इस नाटक का उद्देश्य यही है कि इससे भारतीय संस्कृति और सभ्यता का प्रचार प्रसार विदेशों में हो। और इस प्रचार का सबसे सशक्त माध्यम यह है कि जब कोई विदेशी अपने दृष्टिकोण से आपकी सभ्यता और संस्कृति देखे, जाने, परखे और फिर अपने अनुभवों को दुनिया के साथ साझा करे। इससे प्रचार की विश्वसनीयता बढ़ जाती है।
'कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल' कई मायनों में खास है। यह किसी भारतीय निर्देशक की पहली ब्रॉडवे प्रस्तुति है। इसके साथ ही यह किसी भी भारतीय फिल्म की पहली प्रस्तुति होगी। संगीतकार विशाल - शेखर ने इसमें संगीत निर्माण और निर्देशन का काम किया है। इसमें 18 गाने शामिल किए हैं, जो प्रेम के विभिन्न रंगों को प्रदर्शित करेंगे। आदित्य चोपड़ा ने इस के लिए 30 कलाकारों को कास्ट किया है। इसमें ऑस्टिन कॉल्बी रोजर की भूमिका और शोभा नारायण सिमरन की भूमिका निभाएंगे। इसके साथ ही इरविन इकबाल, रूपल पुजारा, सिद्धार्थ मेनन, केट लोपरेस्ट जैसे काबिल कलाकार नजर आएंगे। इसके साथ ही ' कम फॉल इन लव: द डीडीएलजे म्यूजिकल’ के निर्माण में बेहद अनुभवी और काबिल तकनीशियन जुटे हुए हैं। रॉब ऐशफोर्ड एसोसिएट कोरियोग्राफर श्रुति मर्चेंट के साथ इस प्रोडक्शन की कोरियोग्राफी करेंगे।इस ब्रॉडवे के लिए डेरेक मैकलेन की तैयार की गई सेट डिजाइन को इस्तेमाल में लाया जाएगा। संगीत की देखरेख बिल शेरमैन करेंगे। एडम जोटोविच इस प्रोजेक्ट के इग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर हैं।