06 November 2017
सलमान खान, कमल हासन की टक्कर
सलमान खान और कमल हासन कहीं भिड़ नहीं गए हैं न कहीं भिड़ने वाले हैं। खबर तो बहुत छोटी सी है, लेकिन दोनों ही कलाकारों के प्रशंसकों के लिए बड़ी हो सकती है।
यशराज फिल्म के बैनर तले बन रही ‘टाइगर जिंदा है’ का प्रोमो 7 नवंबर को लॉन्च किया जा रहा है। मेगा बजट की इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से दर्शकों को है। डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इसका ट्रेलर देखने के लिए कई लोग बेताब हैं।
इसी दिन कमल हासन अपने जन्मदिन पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही अपनी फिल्म ‘विश्वरूपम 2’ का ट्रेलर लॉन्च करेंगे। दोनों ही फिल्मों के पहले भाग हिट थे और दर्शक जानना चाहते हैं कि फिल्म के दूसरे भाग कैसे होंगे। फिलहाल तो सलमान-कमल की ट्रेलर टक्कर देख कर अंदाजा लगाया ही जा सकता है।