शिक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करती वेब सीरीज 'शिक्षा मंडल ', एमएक्स प्लेयर पर होगी रिलीज
ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर एक नई वेब सीरीज रिलीज होने जा रही है। वेब सीरीज शिक्षा व्यवस्था की कमियों को उजागर करने जा रही हैं। वेब सीरीज का नाम "शिक्षा मंडल" मंडल रखा गया है। इसकी कहानी सत्य घटनाओं पर आधारित है। इसमें भारत की शिक्षा व्यवस्था में हो रहे घोटालों का पर्दाफाश किया जाएगा। वेब सीरीज 15 सितंबर 2022 से एमएक्स प्लेयर पर दर्शकों के लिए उपलब्ध रहेगी।
Trailer link : <iframe width="932" height="524" src="https://www.youtube.com/embed/pe8udKmegOg" title="Shiksha Mandal | Official Trailer | Gauahar Khan | Gulshan Devaiah | Pavan Raj Malhotra | MX Player" frameborder="0" allow="accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture" allowfullscreen></iframe>
एमएक्स प्लेयर ने वेब सीरीज की जानकारी स्वदेशी माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म कू के माध्यम से दी है। वेब सीरीज शिक्षा मंडल, शिक्षा में हो रही मक्कारी, घोटाले, धोखे और आपराधिक षड्यंत्रों को उजागर करेगी। एमएक्स प्लेयर की इस ओरिजनल सीरीज़ का निर्देशन सईद अहमद अफ़ज़ल ने किया है। इसमें गौहर खान विशेष भूमिका में दिखाई देंगी। गौहर खान इसमें एक पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं।
Koo app link : <blockquote class="embedly-card"><h4><a href="https://www.kooapp.com/koo/mxplayer/fe693433-3298-43df-90e4-d560c70eecf3">MX Player ने कू किया</a></h4><p>MX Player Posted on Koo: Uthne wala hai India ke sabse bade education scam se parda. Watch Shiksha Mandal, releasing on 15th September. #ShikshaMandal #TrailerOutNow</p></blockquote> <script async src="//cdn.embedly.com/widgets/platform.js" charset="UTF-8"></script>
इसके अलावा एक्टर गुलशन देवया और पवन मल्होत्रा भी नजर आएँगे।गुलशन देवया एक मेहनती युवा आदमी का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार का पेट पालने के लिए एक कोचिंग सेंटर चलाता है। पवन मल्होत्रा को बैड मैन के किरदार में देखा जाएगा, जो तमाम काली करतूतों और गैरकानूनी हलचल के पीछे के मास्टर माइंड होंगे।