Advertisement
06 December 2016

जब बच्चा था तब मैं जवान होना चाहता था, अब बचपन तलाश रहा हूं : शाहरूख

कल रात निकलोडियन किड्स कार्यक्रम में शाहरूख ने संवाददाताओं को बताया, जब मैं बच्चा था तब मैं जवान होना चाहता था और अब मुझे बचपन की याद आती है। 51 वर्षीय अभिनेता ने खुलासा किया कि जब उनके पास समय होता है तब वह रात में कार्टून देखते हैं।

पुरस्कार कार्यक्रम से इतर उन्होंने संवाददाताओं से कहा, दुर्भाग्य से, जब हम बड़े हो रहे थे तब ढेर सारे कार्टून चैनल नहीं थे। ऐसे में हम ढेर सारे कार्यक्रम नहीं देख पाए। अब रात में मैं प्री रिकार्डिड डीवीडी देखता हूं।

शाहरूख खान इस कार्यक्रम में अपने तीन वर्षीय बेटे अबराम को लाना चाहते थे लेकिन वह जल्दी सो गया था।

भाषा

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Shah Rukh Khan, childhood days, शाहरूख खान, बचपन
OUTLOOK 06 December, 2016
Advertisement