Advertisement
30 September 2022

'हू एम आई'... विशेष स्क्रीनिंग के लिए चंडीगढ़ पहुंची स्टारकास्ट, जाने कब होगी रिलीज

राइट क्लिक प्रोडक्शन की फिल्म 'हू एम आई' (को अहम) का  चंडीगढ़ में चल रहे  इंडस वैली फ़िल्म समारोह में  प्रदर्शन हुआ। 124 मिनट की इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और सराहा। स्क्रीनिंग से पहले फिल्म से जुड़ी टीम प्रेस क्लब में मीडिया से मुखातिब हुई, जहां फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और कलाकारों ने इससे जुड़े अनुभवों को साझा किया। फिल्म आगामी दिसंबर में देशभर के चुनींदा थियेटरों में रिलीज होगी।

'सेक्रेड गेम्स 2' के अभिनेता चेतन शर्मा ने इस फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बात करते हुए कहा- "मैं इसमें एक छोटे से शहर के जिज्ञासु छात्र भविष्यव्य की भूमिका निभा रहा हूं, जिसकी दर्शन में रुचि इसलिए है क्योंकि वह जीवन और अर्थ के बारे में अपनी जिज्ञासा को शांत करना चाहता है।" चेतन ने बताया कि उनको शिरीष ने फोन पर इस कहानी बताई और उन्होंने तुरंत इसमें काम करने का फैसला कर लिया। इसमें 'पंचायत' अभिनेता शशि वर्मा, 'मुन्ना भाई एमबीबीएस' फेम सुरेंद्र राजन और हेमेंद्र शर्मा के साथ नवोदित अभिनेत्री ऋषिका चांदनी भी हैं।

डायरेक्टर शिरीष खेमरिया ने बताया कि यह फिल्म नर्मदा के तट पर आधारित है और इसमें प्यार, दोस्ती, परिवार और इनके मधुर संबंधों के बारे में बात की गई है। फिल्म सदियों पुराने प्रश्न 'को अहम्' को भारतीय दर्शन के दृष्टिकोण से देखने का प्रयास करती है और एक ऐसी फिल्म है जो खुद को "दार्शनिक नाटक" शैली में सामने रखती है। प्रोड्यूसर शिरीष प्रकाश ने कहा कि अपनी फिल्म को लेकर जिस तरह डर और रोमांच हर प्रोड्यूसर के मन में रहता है, वैसा उनके मन में भी था। लेकिन दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स और क्रिटिक्स की सराहना ने उनका हौसला बढ़ा दिया है। क्रिएटिव हेड डॉ आलोक प्रकाश ने कहा कि इस फिल्म से जुड़कर उनके अंदर जिस पॉजिटिव एनर्जी का संचार हुआ है, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है।

Advertisement

'हू एम आई' को टैगोर थियेटर और पिकाडिली स्क्वायर में प्रदर्शित किया गया। यह फिल्म अब तक लंदन, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, स्पेन, कनाडा, इस्राइल और जर्मनी के प्रतिष्ठित फिल्म समारोहों में प्रदर्शित हो चुकी है या फिर स्क्रीनिंग के लिए चयनित की जा चुकी है। सभी जगह इसे तारीफ के साथ-साथ कई पुरस्कारों से भी नवाजा गया है। फिल्म को 16 आईएफएफ जयपुर और कोलकाता कल्ट इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी काफी सराहना मिली थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
OUTLOOK 30 September, 2022
Advertisement