Advertisement
27 September 2018

आयुष्मान खुराना ने क्यों कहा, खुद को चुनौती देना चाहता था

File Photo

सुनहरे पर्दे पर अलहदा विषयों और भूमिकाओं को साकार करने वाले आयुष्मान खुराना मानते हैं कि उनके लिए यह कुछ हटकर करने का वक्त था और बतौर अभिनेता वह खुद को चुनौती देना चाहते थे। श्रीराम राघवन की फिल्म ‘अंधाधुन’ की भूमिका को स्वीकार करने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में आयुष्मान ने ये बात कही।

आयुष्मान ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा, मेरा मानना है कि आप हर फिल्म के साथ खुद को नहीं बदल सकते। एक विशेष शैली में खुद को स्थापित करते हैं और बाद में बदलाव लाते हैं। यदि आप हर फिल्म के साथ बदल जाते है तो आश्चर्य कहां है? आप अभिनेता के रूप में ऊब जाएंगे।

मैं जल्द से जल्द इस फिल्म को करना चाहता था

Advertisement

अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म मिलने पर उन्हें एहसास हुआ कि मध्यम वर्गीय लड़के की छवि को तोड़ने का यह उचित मौका है। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द से जल्द इस फिल्म को करना चाहता था। यह मेरे लिए एक गेम चेंजर फिल्म होगी। मैंने खुद को एक शैली में सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया है। मैं इस शैली में परिवर्तन चाहता था।’

कोई सोचेगा भी नहीं यह मेरी फिल्म है

आयुष्मान खुराना ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बेहतर अभिनेता हूं लेकिन किसी ने मुझे थ्रिलर फिल्म में नहीं देखा है। आपका फिल्म में चयन रोचक रहेगा क्योंकि कोई सोचेगा भी नहीं यह मेरी फिल्म है।’

 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है फिल्म अंधाधुन

गौरतलब है कि आगामी 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘अंधाधुन’ में उनके अलावा तब्बू और राधिका आप्टे नजर आएंगी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Why did, Ayushman Khurana, wanted, challenge, himself
OUTLOOK 27 September, 2018
Advertisement