आयुष्मान खुराना ने क्यों कहा, खुद को चुनौती देना चाहता था
सुनहरे पर्दे पर अलहदा विषयों और भूमिकाओं को साकार करने वाले आयुष्मान खुराना मानते हैं कि उनके लिए यह कुछ हटकर करने का वक्त था और बतौर अभिनेता वह खुद को चुनौती देना चाहते थे। श्रीराम राघवन की फिल्म ‘अंधाधुन’ की भूमिका को स्वीकार करने को लेकर किए गए सवाल के जवाब में आयुष्मान ने ये बात कही।
आयुष्मान ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई के साथ इंटरव्यू में कहा, मेरा मानना है कि आप हर फिल्म के साथ खुद को नहीं बदल सकते। एक विशेष शैली में खुद को स्थापित करते हैं और बाद में बदलाव लाते हैं। यदि आप हर फिल्म के साथ बदल जाते है तो आश्चर्य कहां है? आप अभिनेता के रूप में ऊब जाएंगे।
‘मैं जल्द से जल्द इस फिल्म को करना चाहता था’
अभिनेता ने कहा कि यह फिल्म मिलने पर उन्हें एहसास हुआ कि मध्यम वर्गीय लड़के की छवि को तोड़ने का यह उचित मौका है। उन्होंने कहा, ‘मैं जल्द से जल्द इस फिल्म को करना चाहता था। यह मेरे लिए एक गेम चेंजर फिल्म होगी। मैंने खुद को एक शैली में सफलतापूर्वक स्थापित कर लिया है। मैं इस शैली में परिवर्तन चाहता था।’
‘कोई सोचेगा भी नहीं यह मेरी फिल्म है’
आयुष्मान खुराना ने बताया, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि मैं बेहतर अभिनेता हूं लेकिन किसी ने मुझे थ्रिलर फिल्म में नहीं देखा है। आपका फिल्म में चयन रोचक रहेगा क्योंकि कोई सोचेगा भी नहीं यह मेरी फिल्म है।’
5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है फिल्म ‘अंधाधुन’
गौरतलब है कि आगामी 5 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म ‘अंधाधुन’ में उनके अलावा तब्बू और राधिका आप्टे नजर आएंगी।