Advertisement
21 April 2017

कटप्पा की सजा 'बाहुबली 2' को क्यों दे रहा कर्नाटक

28 अप्रैल को रिलीज होने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2: द कंक्लुज़न' के निर्देशक एस एस राजामौली ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो साझा करते हुए लोगों से अपील की है कि अगर किसी मुद्दे को लेकर आप सब नाराज हैं तो मैं चीजों को स्पष्ट करना चाहता हूं जिस बात ने आप लोगों को दुख पहुंचाया उसका फिल्म से कोई रिश्ता नहीं है। वो उनकी व्यक्तिगत राय थी, जो उन्होंने नौ साल पहले बोली थी।

राजामौली ने कहा कि सत्यराज न तो इस फिल्म के निर्देशक हैं और न ही निर्माता इसलिए यदि फिल्म का प्रदर्शन रोका जाता है तो इससे उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा, इसलिए उनकी बयान के लिए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की बात करना ठीक नहीं। राजामौली ने कहा तब से अब तक सत्यराज की कई फिल्में रिलीज हुई हैं।

राजामौली ने स्पष्ट करते हुए कहा कि इस फिल्म में कटप्पा का किरदार निभाने वाले सत्यराज ने करीब नौ साल पहले तमिलनाडु और कनार्टक से जुड़े कावेरी नदी विवाद के दौरान कथित तौर पर कन्नड़ विरोधी बयान दिया था। 

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'बाहुबली 2', सत्यराज, विवादित, बयान, राजामौली, कर्नाटक, प्रतिबंध, विरोध, 'Bahubali 2', Satyaraj, Disputed, statement, Rajamauli, Karnataka, ban, against
OUTLOOK 21 April, 2017
Advertisement