कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? पहली दफा मिला जवाब
अगले साल इस नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म का दूसरा भाग आने वाला है। शूटिंग जल्द पूरी होने वाली है। धर्मा प्रोडक्शन की ओर से जारी वीडियो में निदेशक ने फिल्म को लेकर बातचीत की। राजामौली ने कहा, ' क्योंकि उसे (कटप्पा को) मैंने वैसा (बाहुबली को मारने) करने के लिए कहा।' वैसे 14 अप्रैल 2017 को इस सवाल का असली जवाब मिल जाएगा।
14 अप्रैल 2017 को 'बाहुबली: द कन्क्लूजन' रिलीज होने जा रही है। पिछले दिनों ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इसकी जानकारी ट्विटर पर दी। फिल्म का पहला पार्ट पिछले साल 10 जुलाई को रिलीज हुआ था, जिसने 600 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी।
बाहुबली के पहले भाग ने कमाई के साथ लोगों के बीच एक सवाल छोड़ा था। इसके साथ ही पिछले दिनों इसे पिछले साल की बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। हर एक शख्स इस सवाल का जवाब जानना चाहता है कि आखिर बाहुबली को कटप्पा ने मारा क्यों था? फिल्म के आखिर में इसका जवाब नहीं दिया गया था। 2017 में जब फिल्म के सीक्वल के साथ इसका जवाब मिलेगा, तब तक करीब दो साल हो जाएंगे।