Advertisement
10 January 2021

कंगना रनोत पर पंजाब की दादी ने ठोका मुकदमा, जानें पूरा मामला

किसान आंदोलन में शामिल होने वाली पंजाब के बठिंडा की 73 वर्षीय बुजुर्ग दादी महिंदर कौर ने कंगना रनोत पर मानहानि का मुकदमा ठोका है। बठिंडा के दर्ज कराए गए इस मामले में मोहिंदर कौर ने वकील रघबीर सिंह के मुताबिक कंगना के खिलाफ आईपीसी की धारा 499 (मानहानि) और 500 (मानहानि की सजा) के तहत शिकायत दर्ज कराई गई है। इस पर जिला कोर्ट 11 जनवरी को सुनवाई करेगा। कंगना ने  नाम लिए बगैर मोहिंदर कौर को शाहीन बाग में सीएए और एनआरसी के विरोध में शामिल हुईं बिलकिस बानो बताया था। 

   अपनी शिकायत में मोहिंदर कौर ने कहा कि अभिनेत्री  ने ट्वीट में मेरी तुलना एक अन्य महिला से कर गलत आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि मैं वही दादी हूं, जो शाहीन बाग के विरोध प्रदर्शनों में शामिल हुई थी। इस तरह के कमेंट का इस्तेमाल कर एक्ट्रेस ने मेरी साख और प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। दादी मोिहंदर कौर का दावा है कि कंगना के ट्वीट की वजह से उन्हें फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों, पड़ोसियों, गांववालों और आम जनता की नजरों में मानसिक तनाव, दर्द, उत्पीड़न झेलना पड़ा। किसान आंदोलन के बीच कंगना ने मोहिंदर कौर से जुड़ी एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, ‘यह वही दादी है, जिसे टाइम मैगजीन के कवर पर सबसे पावरफुल इंडियन बताया गया था। वह 100 रुपए में दिहाड़ी पर उपलब्ध है। कंगना की पोस्ट वायरल होने के बाद मोहिंदर कौर ने कहा था, ‘कंगना क्या जानें कि खेती क्या होती है? वह पागल है। कंगना ने मुझ पर बहुत गलत आरोप लगाया है। मोहिंदर कौर ने यह भी कहा था कि हमारे खेतों में काम खत्म नहीं होते, ऐसे में 100 रुपए के लिए प्रदर्शन में शामिल होने क्यों जाऊंगी? कंगना को काम चाहिए तो वह मेरे खेतों में अाकर काम कर सकती है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: कंगना रनोत, पंजाब की दादी, बठिंडा, मोहिंदर कौर, शाहीन बाग की बानो, Shaheen Bagh Dadi, Kangana Ranaut, punjab
OUTLOOK 10 January, 2021
Advertisement