05 January 2022
अमिताभ बच्चन के घर कोरोना की दस्तक! स्टाफ का एक मेंबर हुआ संक्रमित
बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन के घर 'जलसा' में एक बार फिर से कोरोना ने दस्तक दे दी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार अमिताभ का एक स्टाफ कोरोना संक्रमित हो गया है। घर पर काम करने वाले कुल 31 स्टाफ का रविवार को कोरोना टेस्ट कराया गया था।
वहीं महाराष्ट्र में कोरोना की मौजूदा स्थिति पर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आज अधिकारियों के साथ बैठक की और ताजा हालात की जानकारी ली। इस दौरान राज्य में लॉकडाउन को लेकर कोई फैसला नहीं लिया गया।
Advertisement
बता दें कि बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अनुसार, मुंबई में मंगलवार को 10,860 नए कोविड -19 मामले दर्ज किए, जो कि उच्चतम दैनिक गणना थी।