Advertisement
23 June 2015

केरल वृत्तचित्र महोत्सव

केरल की राजधानी तिरूवनंतपुरम में अंतरराष्ट्रीय वृत्तचित्र और  लघु  फिल्म  महोत्सव  के  आठवें  संस्करण की  यहां  26 जून  से  शुरूआत  हो  रही  है। लघु खंड में मैट किर्कबी की ऑस्कर विजेता फिल्म द फोन कॉल और फॉलोइंग नाजरीन से महोत्सव की शुरुआत होगी।

 

केरल राज्य चलचित्र अकादमी के सचिव एस राजेंद्रन नैयर ने एक विज्ञप्ति में बताया कि अकादमी की ओर से आयोजित पांच दिवसीय महोत्सव 30 जून तक चलेगा। द फोन कॉल इस साल ऑस्कर की सर्वश्रेष्ठ शॉर्ट फिक्शन फिल्म का अवॉर्ड जीत चुकी है। इसमें एक शर्मीली महिला की कहानी है जो हेल्पलाइन कॉल सेंटर में काम करती है। एक दिन उसे एक गुमनाम व्यक्ति का फोन आता है और इसके बाद कैसे चीजें बदलती हैं, इस फिल्म में यही दिखाया गया है। फॉलोइंग नाजरीन उन जगहों पर ले जाती है जहां पर लुइस बुनुएल की नाजरीन की शूटिंग हुई थी। 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: documentry, short film, festival, kerla, the phone call, वृत्तचित्र, लघु फिल्म, केरल, द फोन कॉल
OUTLOOK 23 June, 2015
Advertisement