Advertisement
17 January 2019

सोशल मीडिया पर लोग क्यों पोस्ट कर रहे हैं अपनी दस साल पुरानी तस्वीर

Vos

आजकल सोशल मीडिया पर अलग-अलग चैलेंज का दौर है। पिछले दिनों कीकी चैलेंज के वायरल होने के बाद इन दिनों '10 ईयर चैलेंज' छाया हुआ है। सोशल मीडिया पर चाहे वो फेसबुक हो, ट्विटर हो या फिर इंस्टाग्राम, सभी मंचों पर लोगों ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर को ताजा तस्वीर के साथ जोड़कर पोस्ट कर रहे हैं। इनमें आम लोगों के अलावा खेल जगत से लेकर बॉलीवुड तक के लोग शामिल हैं।

दिलचस्प यह है कि इस चैलेंज के तहत लोग केवल अपनी तस्वीरें ही नहीं बल्कि कई अन्य चीजें की तुलना भी दर्शाने से पीछे नहीं हट रहे। साथ ही अलग-अलग मीम भी बन रहे हैं।

क्रिकेट के मैदान पर गेंदबाजों का पसीना निकालने वाले टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे ने अपनी 10 साल पुरानी तस्वीर के साथ अभी की एक तस्वीर ट्वीट की है। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा है, डोमेस्टिक से लेकर इंटरनेशनल तक, इन वर्षों में बहुत कुछ सीखने को मिला। आगे भी सीखता रहूंगा। गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने भी तस्वीर पोस्ट की। टेनिस स्टार बेलिंडा ने भी अपनी और फेडरर की 10 पुरानी और अभी की तस्वीर ट्वीट की है। इसके अलावा कई कॉरपोरेट कंपनियों ने भी इस चैलेंज को स्वीकार किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 10 years challenge, sports and bollywood, twitter, intagram, facebook
OUTLOOK 17 January, 2019
Advertisement