Advertisement
04 December 2018

Youtube चैनल का स्टार बना 7 साल का रेयान, एक साल में कमाए 155 करोड़ रुपये

File Photo

डिजिटल मीडिया सिर्फ सेल्फ ब्रांडिंग का माध्यम नहीं बल्कि यह कमाई का भी एक बड़ा जरिया हो सकता है। सोशल मीडिया के यूट्यूब प्लेटफार्म ने कई प्रतिभाओं को न सिर्फ स्टार बनाया है, बल्कि अच्छे पैसे कमाने का रास्ता भी दिखाया है। फोर्ब्स ने भी आज यूट्यूब पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 चैनलों की एक लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में टॉप पर जिस चैनल का नाम है, उसे 7 साल का एक बच्चा चलाता है। दरअसल, अमेरिका के रहने वाले रेयान का यूट्यूब पर 'रेयान टॉयज रिव्यू' नाम से चैनल है, जिस पर ये बच्चा खिलौनों का रिव्यू करता है।

फोर्ब्स की इस लिस्ट पहले नंबर पर रेयान   

यूट्यूब चैनल पर दस सबसे ज्‍यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर्स की रैंकिंग में सात वर्षीय रेयान का नाम टॉप पर है। पिछले साल रेयान इस लिस्ट में आठवें नंबर पर था। यूट्यूब पर खिलौनों का रिव्यू करने वाले रेयान ने इस साल यानी 2018 में दो करोड़, 20 लाख डॉलर की कमाई की है।

Advertisement

एक साल में दोगुनी हुई कमाई

फोर्ब्स की लिस्ट के मुताबिक, जून 2017 से जून 2018 के बीच रेयान ने 22 मिलियन डॉलर (करीब 155 करोड़ रुपये) की कमाई की। पिछले साल उन्होंने 11 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूब चैनल की लिस्ट में रेयान का चैनल 8वें नंबर पर था। 

कमाई के मामले में 21 साल के बच्चे को छोड़ा पीछे

यूट्यूब पर कमाई के मामले में रेयान ने 21 वर्षीय जेक पॉल को पीछे करते हुए नंबर वन की रैंक हासिल की है। रेयान के चैनल में कुल 17,298,646 सब्सक्राइबर हैं। मेकअप कलाकार जेफ्री स्टार और स्वीडिश गेमर फेलिक्स केजेलबर्ग की तुलना में रेयान ने इस साल ज्यादा कमाई की है। रियान के यूट्यूब चैनल पर सात करोड़ 25 लाख बड़े फॉलोवर्स हैं।

मार्च 2015 में शुरू हुआ था रेयान का यूट्यूब चैनल

पिछले साल वॉशिंगटन पोस्ट को दिए इंटरव्यू में रेयान की मां ने बताया, ‘जब रेयान तीन साल का था, तभी यूट्यूब चैनल शुरू करने का ख्याल आया। रियान छोटी उम्र से ही खिलौनों का रिव्यू करने वाले टीवी चैनल्स देखता था।’

10 महीने में ही रेयान 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राबर

उन्होंने बताया कि एक दिन हम खिलौनों की दुकान पर गए और वहां से लीगो ट्रेन खरीदी। यहीं से यूट्यूब चैनल की शुरुआत हुई। रेयान ने अपना यूट्यूब चैनल मार्च 2015 में शुरू किया था। मार्च 2015 से जनवरी 2016 तक 10 महीने में ही रेयान के चैनल पर 10 लाख से ज्यादा सब्सक्राबर हो गए थे।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाले ये हैं टॉप-10 यूट्यूब चैनल

 

चैनल

कमाई

रेयान टॉयज रिव्यू  

22 मिलियन डॉलर (154.84 करोड़ रुपये)

जैक पॉल

21.5 मिलियन डॉलर (151.32 करोड़ रुपये)

ड्यूड परफेक्ट  

20 मिलियन डॉलर (140.74 करोड़ रुपये)

डेन टीडीएम  

18.5 मिलियन डॉलर (130.21 करोड़ रुपये)

जेफ्री स्टार  

18 मिलियन डॉलर (126.67 करोड़ रुपये)

मार्किप्लायर  

17.5 मिलियन डॉलर (123.15 करोड़ रुपये)

वैनस गेमिंग  

17 मिलियन डॉलर (119.63 करोड़ रुपये)

जैकसेप्टिस आई  

16 मिलियन डॉलर (112.61 करोड़ रुपये)

प्यूडाईपाई  

15.5 मिलियन डॉलर (109 करोड़ रुपये)

लोगन पॉल  

14.5 मिलियन डॉलर (102 करोड़ रुपये)

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 7 year old, Ryan, highest Paid, youtuber, Earned, 22 million dollar, 2018
OUTLOOK 04 December, 2018
Advertisement