ऑस्कर 2018 में बेस्ट फिल्म के साथ 'द शेप ऑफ वॉटर' ने जीते ये 4 अवॉर्ड्स
सोमवार को मनोरंजन जगत का सबसे बड़ा और प्रतिष्ठित अवॉर्ड शो शुरू हो चुका है। इस बार 90वां ऑस्कर अवॉर्ड कार्यक्रम कैलिफोर्निया के डॉल्बी थिएटर में किया जा रहा है। इस अवॉर्ड्स समारोह में 13 केटेगरी में नॉमिनेट हुई फिल्म 'द शेप ऑफ वॉटर' ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं।
इस समारोह में शामिल होने के लिए देश और दुनिया की मशहूर फिल्मी हस्तियां मौजूद हैं और रेड कार्पेट पर अपने जलवे बिखेर रहीं हैं। इस समारोह की दौड़ में भले ही कोई भारतीय फिल्म नहीं हैं, लेकिन इस अवॉर्ड सेरेमनी में बॉलीवुड की दो महान हस्तियों को याद किया गया। ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में हाल ही दुनिया छोड़ चुकी श्रीदेवी और एक्टर शशि कपूर को श्रद्धांजलि दी गई।
Remembering Sridevi and Shashi Kapoor for their immense contribution to cinema at the 90th Academy Awards®!
— STAR Movies India (@StarMoviesIndia) March 5, 2018
ऑस्कर अवॉर्ड में फिल्म ‘शेप ऑफ वॉटर’ को सबसे ज्यादा 13 नॉमिनेशन मिले हैं। फिल्म बेस्ट पिक्चर चुनी गईं। निर्देशक गिलियेरमो देल तोरो ने फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्टर का ऑस्कर जीता। इसके अलावा फिल्म ने ऑरिजनल स्कोर और प्रोडक्शन डिजाइन के अवॉर्ड अपने नाम किए इस बार ऑस्कर के लिए 9 फिल्मों को नॉमिनेट किया गया है। डनकर्क, गेट आउट जैसी 9 फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं।
वहीं, फिल्म 'डनकर्क' ने तीन अवॉर्ड्स (बेस्ट साउंड एडिटिंग, बेस्ट साउंड मिक्सिंग, बेस्ट फिल्म एडिटिंग) जीते। अभिनेता गेरी ओल्डमैन को ‘डार्केस्ट ऑवर’ में विंस्टन चर्चिल की भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ऑस्कर मिला है। जबकि, फ्रांसिस मैकडोरमैंड फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी' के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री चुनी गईं।
इनके नाम रहा ऑस्कर अवॉर्ड-
बेस्ट फिल्म: 'द शेप ऑफ वॉटर'
And the Oscar goes to... pic.twitter.com/M7o7QJKacs
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
लीड एक्ट्रेस: फिल्म ‘थ्री बिलबोर्डस आउटसाइड एब्बिंग, मिसौरी’ के लिए फ्रांसिस मैकडरमौंड को बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिला, फ्रांसिस मैकडरमौंड के लिए ये दूसरा ऑस्कर है। इसके पहले उनको फिल्म फारगो के लिये बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब मिल चुका है।
And the Oscar goes to... pic.twitter.com/PoVhjsRQwD
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
लीड एक्टर: गैरी ओल्डमैन को फिल्म ‘डार्केस्ट ऑवर’ के लिए ऑस्कर मिला, इस फिल्म मे गैरी ने विंस्टन चर्चिल का रोल निभाया है, इसके पहले उनको फिल्म टिंकर टेलर सोल्जर स्पाई के लिये कुछ साल पहले बेस्ट एक्टर की कैटेगरी मे नामांकित किया गया था।
And the Oscar goes to... pic.twitter.com/eg9R3V4y7W
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
डायरेक्टर: गिलेरमो डेल तोरो को फिल्म ‘द शेप ऑफ वॉटर’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर का खिताब मिला। उनको यह खिताब एमा स्टोन ने दिया।
And the Oscar goes to... pic.twitter.com/j2bWcOFGd2
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
ऑरिजनल सॉन्ग: फिल्म 'कोको' का गाना रीमेंबर मी के लिए क्रिस्टन एंडरसन- लोपेज और रोबर्ट लोपेज
And the Oscar goes to... pic.twitter.com/r14rT073H6
— The Academy (@TheAcademy) March 5, 2018
ऑरिजनल स्कोर: 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए अलेक्सांद्रे डेसप्लाट
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी: 'ब्लेड रनर 2049' के लिए रोजर ए. डिकिन्स
ऑरिजनल स्क्रीनप्ले: 'गेट आउट' के लिए जॉर्डन पीले
अडाप्टेड स्क्रीनप्ले: 'कॉल मी बाय यूअर नेम' के लिए जेम्स आइवरी
लाइव एक्शन शॉर्ट: 'द साइलेंट चाइल्ड' के लिए क्रिस ऑवरटन और रेचल शेंटों
बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट: 'हेवन इज ए ट्रैफिक जैम ऑन द 405'
बेस्ड एडिटिंग: 'डनकर्क' के लिए ली स्मिथ
बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स: 'ब्लेड रनर 2048' के लिए जॉन नेलसन, गर्ड नेफजर, पॉल लेमबर्ट और रिचर्ड आर. ह्यूवर
बेस्ट एनिमेटेड फिल्मः 'कोको', ली उनकिर्च और डार्ला के एंडरसन
एनिमेटेड शॉर्ट फिल्मः 'डियर बास्केटबॉल' के लिए ग्लैन कीन और कोबी ब्रायंत को
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसः एलिसन जैनी को 'आई, तान्या' के लिए।
फॉरेन लैंग्वेज फिल्मः चिली की 'अ फैंटास्टिक वूमेन' ने मारी बाजी।
प्रोडक्शन डिजाइनः 'द शेप ऑफ वॉटर' के लिए पॉल डेनहैम ऑस्टरबेरी, शेन विआऊ और जेफ्री ए. मेल्विन
साउंड मिक्सिंगः 'डनकर्क' के लिए ग्रैग लैंडेकर, गैरी ए. रिज्जो और मार्क वाइनगार्टन।
साउंड एडिटिंगः 'डनकर्क' के लिए रिचर्ड किंग और एलेक्स गिब्सन।
बेस्ट डॉक्युमेंट्रीः 'इकारस' के लिए ब्रियान फोगेल और डैन कोगन को मिला।
कॉस्ट्यूम डिजाइनः 'फैंटम थ्रेड' के लिए मार्क ब्रिजेस को।
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टरः सैम रॉकवैल को 'थ्री बिलबोर्ड्स आउटसाइड एबिंग मिसौरी" के लिए दिया गया है।
मेकअप ऐंड हेयरस्टाइलिंगः 'डार्केस्ट ऑर' के लिए काजुहिरो सुजी, डेविड मेलिनॉस्की और लुसी सिबिक को दिया गया है।