Advertisement
22 August 2018

एसजीएनपी की ब्रांड एंबेसडर बनीं रवीना टंडन

File Photo

महाराष्ट्र सरकार ने बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन को शहर स्थित संजय गांधी नेशनल पार्क (एसजीएनपी) का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है। महाराष्ट्र के वन मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने बुधवार को इसकी घोषणा की।

राज्य के वन मंत्री सुधीरमुनगंटीवार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, ‘मैं रवीना जी का एसजीएनपी की ब्रांड एंबेसडर के रूप में स्वागत करना चाहूंगा। वह पर्यावरण से जुडे़ मुद्दों को लेकर काफी सजग हैं और समाज की सम्मानीय सदस्य हैं। वह लोगों को इस संबंध में जागरूक करने में मदद सकती हैं।’

एसजीएनपी में बड़ी संख्या में विविध प्रकार के जीव और वनस्पतियां पाई जाती हैं तथा शहर के एक बड़े हिस्से को इससे पानी मिलता है।

Advertisement

एसजीएनपी का ब्रांड एंबेसडर बनना एक बड़ा सम्मान: रवीना 

रवीना ने इसे गर्व की बात बताते हुए कहा, ‘मैं जब बच्ची थी तो संजय गांधी नेशनल पार्क जाया करती थी और अब इसकी ब्रांड एंबेसडर बनना एक बड़ा सम्मान है।’ 

एक्ट्रेस का सितंबर के पहले सप्ताह में एक कार्यक्रम के दौरान ब्रांड एंबेसडर के तौर पर स्वागत किया जाएगा। इस दौरान एसजीएनपी की नई वेबसाइट और जन धन-वन धन दुकान का उद्घाटन भी किया जाएगा।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Actor Raveena Tandon, becomes, brand ambassador, SGNP
OUTLOOK 22 August, 2018
Advertisement