Advertisement
25 August 2024

यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अभिनेता सिद्दीक ने मलयालम सिनेमा की संस्था से इस्तीफा दिया

जाने माने अभिनेता सिद्दीक ने एक अभिनेत्री द्वारा यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए जाने के बाद रविवार को ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (एएमएमए) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया।

सिद्दीक ने एक टेलीविजन चैनल को बताया कि उन्होंने अपना इस्तीफा संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘हां, मैंने अपना आधिकारिक त्यागपत्र संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है। मुझ पर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए मैंने पद पर नहीं रहने और इस्तीफा देने का फैसला किया।’’

Advertisement

शनिवार को एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि सिद्दीक ने उन्हें एक फिल्म पर बातचीत करने के लिए बुलाने के बाद उनका यौन उत्पीड़न किया।

ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं जब न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में हलचल पैदा हो गई है। रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा जगत में ‘कास्टिंग काउच’ और यौन उत्पीड़न की अनेक घटनाओं की ओर इशारा किया गया है।

इस बीच एएमएमए के अनेक सदस्यों ने आरोपों के मद्देनजर महासचिव पद छोड़ने के सिद्दीक के फैसले का स्वागत किया।

एएमएमए के उपाध्यक्ष जयन चेरथला ने कहा कि सिद्दीक के खिलाफ इतने गंभीर आरोप सामने आने के बाद उनका पद पर रहना उचित नहीं था।

प्रसिद्ध अभिनेता अनूप चंद्रन ने कहा कि उन्होंने सुबह ही एएमएमए अध्यक्ष मोहनलाल को ईमेल करके सिद्दीक के इस्तीफे की जरूरत बताई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इतने गंभीर आरोपों का सामना कर रहे किसी व्यक्ति का पद पर बने रहना दरअसल पूरी संस्था का अपमान है।’’

अभिनेत्री माला पार्वती ने कहा कि सिद्दीक का इस्तीफे का फैसला ‘‘नैतिक रूप से सही’’ है।

उन्होंने कहा, ‘‘यह उचित निर्णय है। अगर उस पीड़ित महिला ने समाज के सामने आने का साहस दिखाया और अपनी आपबीती सार्वजनिक रूप से बयां की, तो हमें उस दर्द और अपमान को समझना चाहिए जो उसने झेला है।’’

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Actor Siddique, resigns, Malayalam cinema body, sexual harassment allegations
OUTLOOK 25 August, 2024
Advertisement