Advertisement
08 September 2017

लेखक बने नवाजुद्दीन सिद्दीकी

बॉलीवुड स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पत्रकार एवं लेखिका रितुपर्णा चटर्जी के साथ मिलकर ‘‘एन आर्डिनरी लाइफ : ए मेमॉयर’’ पुस्तक का लेखन किया है। अभिनेता ने इस किताब में अपने जीवन के अनछुए पहलुओं और शोहरत की गलियों तक पहुंचने के अपने सफर को बयां किया है।

नवाजुद्दीन ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर पुस्तक की एक तस्वीर साझा करते हुए अपने प्रशंसकों से पहले से ही पुस्तक का ऑर्डर करने की अपील की। उन्होंने लिखा, ‘‘और अब समय है एक नई भूमिका निभाने का। ‘‘एन आर्डिनरी लाइफ : ए मेमॉयर’’ के लेखक के रूप में, रितुपर्णा चटर्जी के साथ।’’

पुस्तक के कवर पर नवाजुद्दीन नजर आ रहे हैं और लिखा है ‘‘कोई नहीं जानता कि एक किसान की संतान को इंडस्ट्री (फिल्म) में आने के लिए कितना संघर्ष करना पड़ता है। जिंदगी में यह हासिल करना, केवल एक दूरस्थ सपना ही हो सकता है।’’ बता दें कि इस किताब के अक्तूबर में बाजार में आने की संभावना है।

Advertisement


 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Nawazuddin Siddiqui, Became, author
OUTLOOK 08 September, 2017
Advertisement