Advertisement
08 May 2017

'द गोल्डन एज' के बाद अब इस फिल्म का निर्देशन करेंगे शेखर कपूर

google

हॉलीवुड रिपोर्टर के अनुसार, फिल्म का सह-लेखन और निर्देशन ली की बेटी शैनन ली द्वारा किया जाएगा, जोकि ब्रूस ली परिवार की कंपनी की एक शाखा ब्रूस ली एंटरटेनमेंट चलाती है। यह डिवीजन ली की विरासत और उनके विचारों के संरक्षण और संवर्द्धन हेतु समर्पित है।

कपूर ने एक बयान में बताया कि यह फिल्म ब्रूस ली की समकालीन दुनिया में ले जाएगी। जो उस समय के सबसे मशहूर और प्रतिभाशाली मार्शल आर्ट्स मास्टर माने जाते है। अब उन्हें एक दार्शनिक के रूप में भी जाना जाता है।

जानकारी के मुताबिक, फिल्म को चीनी निवेशकों का समर्थन मिला है और यह फिल्म 1950 के दशक में हांगकांग में दिग्गज मार्शल आर्ट्स मास्टर के शुरूआती जीवन और उनके रोमांच के बारे में परतें खोलेगी। दिग्गज हॉलीवुड कास्टिंग डायरेक्टर मैरी दुनियाभर में ली के किरदार को निभाने के लिए किशोर अभिनेता की खोज कर रहे हैं।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एलिजाबेथ, शेखर कपूर, नई, फिल्म, निर्देशन, After Elizabeth, Shekhar Kapoor, direct, new film
OUTLOOK 08 May, 2017
Advertisement