Advertisement
03 October 2020

एम्स पैनल ने खारिज की सुशांत सिंह राजपूत केस में मर्डर की थ्योरी: सूत्र

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में हाल के घटनाक्रमों को लेकर एक रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें दिल्ली एम्स के डॉक्टरों ने दावा किया है कि दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता की हत्या नहीं की गई बल्कि उन्होंने आत्महत्या की।

एनडीटीवी ने बताया है कि एम्स पैनल ने मुंबई के उस अस्पताल की राय पर अपनी सहमति जाहिर की है, जिसने अभिनेता का पोस्टमार्टम किया था। मुंबई के अस्पताल ने शव परीक्षण रिपोर्ट में मौत के कारण के रूप में "फांसी के कारण श्वास अवरोध" का जिक्र किया था। सूत्रों ने बताया कि अब सीबीआई अभिनेता की मौत का एंगल आत्महत्या पर रख सकती है और उसके मुताबिक आगे जांच कर सकती है।

सीबीआई सूत्रों ने कथित तौर पर एनडीटीवी को बताया, “हत्या के एंगल सहित सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। अभी तक इसे हत्या का मामला साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं मिल पाया है। यदि जांच के दौरान, हमें कोई सबूत मिलता है, तो इस मामले के साथ हत्या का आरोप जोड़ा जाएगा। एफआईआर में आत्महत्या और अन्य आरोपों की जांच की जा रही है।

Advertisement

बता दें कि 34 वर्षीय फिल्म स्टार सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित अपार्टमेंट में मृत पाए गए 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: एम्स पैनल, खारिज, सुशांत सिंह राजपूत केस, मर्डर की थ्योरी, सूत्र, AIIMS Panel, Rules Out, Murder, In SSR Death Case, Sources
OUTLOOK 03 October, 2020
Advertisement