Advertisement
12 October 2018

#MeToo: यौन शोषण के आरोप के बाद साजिद खान ने छोड़ी 'हाउसफुल 4', अक्षय कुमार ने जताई थी आपत्ति

#MeToo अभियान जोरो पर है। इसकी वजह से रोज नए मामले सामने आ रहे हैं। इस दौरान नाना पाटेकर और साजिद खान जैसे बड़े नाम सामने आने के बाद अब बड़े फिल्मी प्रोजेक्ट्स पर भी इसका प्रभाव पड़ने लगा है। मूवी हाउसफुल-4 के एक्टर अक्षय कुमार ने साजिद और नाना पाटेकर पर लगे गंभीर आरोपों के तहत जांच खत्म होने तक शूटिंग कैंसल करने की जानकारी दी है।

उधर, खुद साजिद खान ने भी ट्वीट कर हाउसफुल-4 के निर्देशक की कमान छोड़ने की पुष्टि की है।

अक्षय कुमार ने ट्वीट कर लिखा है, ''बीती रात ही देश लौटने के बाद जो खबरें पढ़ी हैं वे परेशान करने वाली हैं।  मैंने हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर से जांच होने तक शूटिंग कैंसल करने को कहा है। ये ऐसी चीज है जिसके खिलाफ कड़े एक्शन लिए जाने चाहिए। मैं किसी भी आरोपी के साथ काम नहीं करूंगा, जिसपर हैरेसमेंट का आरोप हो। सभी को न्याय मिलना चाहिए।''

Advertisement

साजिद ने क्या कहा?

पूरे मामले पर साजिद खान ने भी ट्वीट करते हुए अपना पक्ष रखा है। उन्होंने लिखा, ''मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं। मेरे परिवार, फिल्म हाउसफुल-4 के प्रोड्यूसर और स्टारकास्ट पर दबाव बनाया जा रहा है। मैं नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए हाउसफुल के निर्देशन की जिम्मेदारी छोड़ता हूं, जब तक मैं खुद पर लगे आरोपों को शांत कर सच साबित करूंगा। मैं अपने मीडिया के दोस्तों से कहूंगा कि बिना सच जाने फैसला ना सुनाएं।''

हाउसफुल की पूरी टीम को उठाना चाहिए कड़ा कदम:  ट्विंकल खन्ना

अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी ट्वीट कर हाउसफुल-4 की टीम को कठोर कदम उठाने की नसीहत दी थी। उन्होंने लिखा, ''हैरेसमेंट की इतनी सारी कहानियां सुनकर हतप्रभ हूं। जिस प्रकार की घटनाओं का इन महिलाओं ने सामना किया है, ये बेहद डरावना है। हाउसफुल की पूरी टीम को इस मामले पर कड़ा कदम उठाना चाहिए। ये सब नहीं चलेगा।''

हाउसफुल-4 की स्टारकास्ट में नाना पाटेकर भी शामिल

हाउसफुल-4 की स्टारकास्ट में नाना पाटेकर भी शामिल हैं। जब नाना पर तनुश्री ने आरोप लगाए थे तब मूवी की शूटिंग जारी रखी गई थी। नाना पर कोई कार्रवाई नहीं की गई थी। खुद तनुश्री ने एक बयान में कहा था कि कब तक रजनीकांत और अक्षय कुमार जैसे लोग नाना के साथ काम करते रहेंगे? लेकिन साजिद का नाम सामने आने के बाद फिल्म पर असर पड़ने लगा है। बॉलीवुड में #MeToo कैंपेन का प्रभाव बड़ी फिल्मों पर स्पष्ट देखा जा रहा है। वहीं सुपर-30 के निर्देशक विकास बहल को कई प्रोजेक्ट्स से निकाला गया है।

साजिद पर क्या है आरोप

साजिद खान पर अब तक तीन  महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। डायरेक्टर पर सभी के इल्जाम एक जैसे ही हैं। तीनों ने आपबीती में कहा है कि साजिद उनसे अश्लील डिमांड और गंदी बात करते थे।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Akshay kumar, cancels, housefull 4, shooting, sexual misconduct, allegation, sajid khan, MeToo
OUTLOOK 12 October, 2018
Advertisement