Advertisement
20 April 2018

पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस मीशा शफी के यौन उत्पीड़न के आरोप पर अली जफर ने दिया ये जवाब

File Photo

सोशल मीडिया पर बीते साल यौन शोषण के खिलाफ चलाए गए कैंपेन (हैशटैग मीटू कैंपेन) में अब एक पाकिस्‍तानी ऐक्‍ट्रेस मीशा शफी ने एक्‍टर और सिंगर अली जफर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया जिसका उन्‍होंने जवाब भी दिया है। सोशल मीडिया पर चलाए गए इस कैंपेन पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेज ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

ताजा मामला पाकिस्तानी कलाकार अली जाफर का है, जिसके ऊपर अभिनेत्री एवं गायिका मीशा शफी ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया। हालांकि अली जाफर ने इन सभी आरोपों को खारिज कर दिया है।

अली ने खारिज किए आरोप

Advertisement

अली ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और चुप्पी कोई विकल्प नहीं है। उन्होंने कहा, ‘मैं #MeToo कैंपेन के बारे में जानता हूं और इसका समर्थन करता हूं। मैं एक लड़की व एक लड़के का पिता हूं, एक महिला का पति हूं और एक मां का बेटा हूं’।

अली ने आगे लिखा, ‘मैं एक ऐसा शख्स हूं जो अनगिनत बार अपने, अपने परिवार, मित्रों, सहकर्मियों के साथ अपमान और बदनामी वाली या असामान्य स्थितियों में खड़ा हुआ है। मैं आज भी यही करूंगा’।  मेरे पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है। चुप रहना बिलकुल भी विकल्‍प नहीं है।'

अली ने आगे लिखा, 'जो आरोप मीशा शफी ने मेरे खिलाफ लगाए हैं, उनसे मैं पूरी तरह से इनकार करता हूं। मैं इस मामले को कोर्ट में लेकर जाऊंगा और प्रफेशनली डील करूंगा न कि कोई आरोप यहां सोशल मीडिया पर लगाऊंगा। ऐसा करके मैं कैंपेन, मेरे परिवार, इंडस्‍ट्री और फैंस का निरादर नहीं करूंगा। मैं इस बात को मानता हूं कि अंत में सच ही जीतता है।'

पाकिस्तानी सिंगर ने अली पर लगाए ये आरोप-

इससे पहले पाकिस्तान की सिंगर और एक्ट्रेस मीशा शफी ने ट्वीट किया, 'मैं यह इसलिए शेयर कर रही हूं क्योंकि मेरा मानना है कि यौन उत्पीड़न के अपने अनुभव को साझा करके मैं चुप्पी के रिवाज को तोड़ सकती हूं, जो हमारे समाज में बसा हुआ है। इस पर बोलना इतना आसान नहीं है, लेकिन चुप रहना भी मुश्किल है। मेरी अंतरात्‍मा अब और इसकी इजाजत नहीं देगी।'

मीशा ने लिखा, 'मैं इंडस्ट्री के अपने साथी अली जफर के हाथों यौन उत्पीड़न की कई बार शिकार हुई हूं। यह घटना उस समय नहीं हुई जब मैं कम उम्र की थी या इंडस्ट्री में नई थी। यह घटना उस वक्‍त हुई जब मैं सशक्त थी, अपने पांव पर खड़ी थी और अपने दिल की बात कहने वाली महिला के तौर पर जानी जाती थी। यह मेरे साथ तब हुआ जब मैं दो बच्चों की मां थी। यह मेरे और मेरे परिवार के लिए सदमे भरी घटना थी। अली को मैं कई साल से जानती थी और उनके साथ मैंने स्टेज भी शेयर किया था। मैं उनके इस व्यवहार से छला हुआ महसूस कर रही हूं और मैं जानती हूं कि मैं अकेली नहीं हूं।'

गौरतलब है कि पाकिस्तानी सिंगर व एक्टर अली जफर ने बॉलीवुड में 'मेरे ब्रदर की दुल्हन', 'तेरे बिन लादेन', 'चश्मे बद्दूर', 'डियर जिंदगी' जैसी फिल्मों में काम किया है। उन्होंने कई फिल्मों में अपनी आवाज भी दी है।

मीशा शफी

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Ali Zafar, responds, allegations, sexual harassment, Pakistani actress, Meesha Shafi
OUTLOOK 20 April, 2018
Advertisement