Advertisement
13 October 2018

अभिनेता आलोक नाथ ने विनता नंदा को भेजा मानहानि का नोटिस, जांच कराने की अपील

File Photo

मशहूर टीवी शो 'तारा' की लेखिका और निर्माता विनता नंदा द्वारा लगाए गए यौन शोषण के आरोपों को चुनौती देते हुए अभिनेता आलोक नाथ कोर्ट पहुंच गए हैं। आलोक नाथ ने पुलिस से उन पर लगाए गए आरोपों और विनता नंदा की गई सोशल मीड‍या पोस्‍ट की जांच कराने की अपील की है। साथ ही विनता नंदा को मानहानि का नोटिस भी भेजा है।

बॉलीवुड में मीटू कैंपेन के तहत महिला कलाकार अपने साथ हुए शोषण और गलत व्‍यवहार का खुलासा कर रही हैं। इसकी शुरुआत अभिनेत्री तनुश्री दत्‍ता ने की थी। उन्‍होंने अभिनेता नाना पाटेकर पर आरोप लगाए थे। बाद में विंटा नंदा ने आलोक नाथ पर दो दशक पहले उनके साथ हुए यौन शोषण के आरोप लगाए थे।

पर्दें पर संस्कारी छवि के लिए जाने जाते हैं

Advertisement

अभिनेता आलोक नेता ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा था कि आज के जमाने में अगर कोई महिला किसी पुरुष पर आरोप लगाती है तो पुरुष का इस पर कुछ भी कहना मायने नहीं रखता। अभिनेता आलोक नाथ पर्दे पर अपनी 'संस्कारी' छवि के लिए जाने जाते हैं। उन्होने टीवी सीरियल बुनियाद सहित कई टीवी सीरियल और फिल्मों में काम किया है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: AlokNath, filed, defamation, case, writer, producer, Vinta Nanda, accused, rape
OUTLOOK 13 October, 2018
Advertisement