‘टीचर्स डे’ पर अमिताभ बच्चन ने कुछ इस अंदाज में दी फैंस को शुभकामनाएं
अमिताभ बच्चन ने यश राज फिल्म्स की सुपरहिट फीचर फिल्म मोहब्बतें की अपनी सीरियस इमेज की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों के साथ अमिताभ बच्चन ने अपने सभी फैन्स को टीचर्स डे की शुभकामनाएं भी दी हैं। फोटो कैप्शन में उन्होंने लिखा- टीचर्स डे! शुभकामनाएं… लेकिन हर दिन शिक्षक दिवस है.. हर सांस जो हम लेते हैं… एक सीख है.. हर सांस हमें शिक्षित करती है।
T 2538 - Teachers Day !! Greetings .. but each day is teachers day .. each breath we take is a learning .. हर साँस हमें शिक्षित करती है pic.twitter.com/yseQMiSeEi
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2017
मालूम हो कि बिग-बी ने फिल्म मोहब्बतें और आरक्षण में एक अध्यापक की भूमिका निभाई थी। इन दिनों वह छोटे पर्दे पर प्रसारित हो रहे उनके धारावाहिक कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग में व्यस्त हैं। केबीसी के शुरुआती 5 एपिसोड प्रसारित होने के बाद ही अमिताभ ने एक यह भी खबर सोशल मीडिया पर शेयर की कि उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या में भारी इजाफा हुआ है।
अमिताभ ने ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सेट से कुछ नई तस्वीरें भी अपने फैन्स के लिए पोस्ट की हैं, जिन्हें हम यहां पर आपके साथ शेयर कर रहे हैं। इन तस्वीरों में अमिताभ केबीसी के सेट पर बड़े ही शालीन अंदाज में नजर आ रहे हैं।
T 2537 - Just back from work and work from back .. when it is not there there is always when ? Its time for rest rest time is 2:40 am pic.twitter.com/eGiFN3NyV2
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 4, 2017
बता दें कि बिग-बी ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय अभिनेता हैं। अब उनके ट्विटर फॉलोअर्स की संख्या बढ़कर 2 करोड़ 9 लाख के भी पार हो गई है।