30 January 2018
खिलजी के किरदार की तारीफ में बिग बी ने रणवीर सिंह को भेजा खत
फिल्म ‘पद्मावत’ में अभिनेता रणवीर सिंह के अभिनय की तारीफ करते हुए मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने उन्हें हाथ से लिखा एक खत और एक गुलदस्ता भेजा है।
इस खत को ‘पुरस्कार’ बताते हुए अभिभूत रणवीर सिंह ने ट्विटर पर खत और एक गुलदस्ते की तस्वीर शेयर की। ‘पद्मावत’ फिल्म देखने के बाद अमिताभ द्वारा भेजे गए खत और गुलदस्ते की तस्वीर के कैप्शन में रणवीर ने लिखा है, “मुझे मेरा अवॉर्ड मिल गया।”
Advertisement
अभिनेता को इस फिल्म में सुल्तान अलाउद्दीन खिलजी का किरदार अदा करने के लिए प्रशंसा मिल रही है।
इससे पहले, रणवीर सिंह को साल 2015 में अमिताभ्ा बच्चन की तरफ से ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए हाथ से लिखा खत मिला था।