Advertisement
24 September 2019

अमिताभ बच्चन को मिलेगा दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, मिल चुका है चार बार नेशनल अवॉर्ड

File Photo

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने यह जानकारी दी है। दादा साहेब फाल्के पुरस्कार को बॉलीवुड इंड्स्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान माना जाता है। केंद्रीय मंत्री ने जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'महानायक अमिताभ बच्चन जिन्होंने 2 पीढ़ियों के लिए मनोरंजन और प्रेरणा दी है, उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार के लिए सर्वसम्मति से चुना गया है। पूरा देश और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खुश है। उन्हें मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।'

फिल्मी हस्तियों ने दी बधाई

फिल्‍म निर्माता करण जौहर ने बधाई देते हुए लिखा है, 'इंडियन सिनेमा के सबसे प्रेरणादायक लेजेंड!! वह रॉकस्‍टार हैं। मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि मैं अमिताभ बच्‍चन के युग में हूं।'

Advertisement

अनिल कपूर ने ट्वीट किया, 'इस लेजंड के बिना भारतीय सिनेमा का उल्‍लेख नहीं हो सकता। उन्होंने हर रोल के साथ सिनेमा को रीडिफाइन किया है और उनके अनगिनत योगदान के लिए वह हर प्रशंसा के हकदार हैं! बधाई!'

फिल्‍म निर्मता मधुर भंडाकर ने लिखा, 'लेजंड अमिताभ बच्‍चन को प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्‍के अवॉर्ड के लिए बधाई। आपने अपनी परफॉर्मेंस से कई पीढ़ियों का मनोरंजन किया है। आपकी और अधिक सफलता और खुशी की कामना करता हूं।'

चार बार नेशनल अवॉर्ड जीत चुके हैं बिग बी

1969 में फिल्म सात हिंदुस्तानी से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अमिताभ बॉलीवुड को अब तक दर्जनों हिट फिल्में दे चुके हैं। 76 वर्षीय अमिताभ बच्चन ने 1970 के दशक में एंग्री यंग मैन के तौर पर सिनेमा जगत में उभरे थे और तब उनकी जंजीर, दीवार और शोले जैसे फिल्में आईं और युवा पीढ़ी के हीरो बन गए। अपने पांच दशक के कैरियर में उन्होंने यादगार अभिनय किया और चार बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेता रहे। वे फिल्मों के साथ-साथ टीवी इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। 

इन्हें मिल चुका है अवॉर्ड

भारत सरकार ने 1969 में निर्माता, निदेशक और पटकथा लेखक दादा साहब फाल्के के सम्मान में इस अवॉर्ड की शुरुआत की थी। यह बॉलीवुड इंडस्ट्री का सबसे बड़ा सम्मान है। सबसे पहले यह अवॉर्ड पाने वाली देविका रानी चौधरी थीं। अमिताभ बच्चन से पहले यह अवॉर्ड 2017 में विनोद खन्ना, 2015 में यह मनोज कुमार, 2014 में शशि कपूर, 2013 में गुलजार को और 2012 में प्राण को मिल चुका है।

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Amitabh Bachchan, Dadasaheb Phalke Award, prakash javadekar annouces]
OUTLOOK 24 September, 2019
Advertisement