Advertisement
22 August 2017

तीन तलाक: SC के फैसले को अनुपम खेर ने सराहा, कहा- यह महिलाओं के मानवाधिकार की जीत

बॉलीवुड स्टार अनुपम खैर ने मंगलवार को तीन तलाक के फैसले को ऐतिहासिक बताया और सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले की सराहना की है। ट्वीट करते हुए अनुपम खेर मे कहा, 'कुछ फैसले ना तो लिबटार्ड्स के लिए होते हैं, ना पप्पुओं के लिए, ना भक्तों के लिए। ट्रिपल तलाक का फैसला महिलाओं के मानवाधिकार की जीत है, बस।'

अनुपम खेर ने अपने इस ट्वीट को HeForShe को भी टैग किया है। ये पेज जेंडर इक्वेलिटी की मुहीम को लेकर ट्विटर पर एक्टिव है।

बता दें कि मंगलावर को ट्रिपल तलाक मामले पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच में से तीन जजों जस्टिस ललित, जस्टिस जोसेफ और जस्टिस नरीमन ने तीन तलाक को असंवैधानिक बताया, जिसके बाद देशभर में तीन तलाक अवैध घोषित हो गया। हालांकि बैंच में मौजूद 2 जजों चीफ जस्टिस खेहर और जस्टिस अब्दुल नजीर का मत अलग था।  

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Anupam kher, welcomes, historic verdict, SC, Triple talaq
OUTLOOK 22 August, 2017
Advertisement