'पद्मावती' पर विरोध जारी, अशोक पंडित ने सीएम फडणवीस से की सुरक्षा की गुहार
फिल्म पद्मावती को लेकर हो रहा विरोध बढ़ता ही जा रहा है और इसी तरह से बढ़ते विरोध को देखते हुए भारतीय फिल्म और टेलीविजन के डायरेक्टर अशोक पंडित ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस से सुरक्षा की मांग की है।
इस बाबत अशोक पंडित ने मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने विषय दिया है, ‘हमारे वरिष्ठ फिल्म निर्माता संजय लीला भंसाली की रक्षा’। पत्र में आगे उन्होंने लिखा है, हमारे पास आपका आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं है, क्योंकि आपने संजय लीला भंसाली के विरुद्ध चल रहे विवादों में उन्हें सुरक्षा प्रदान कराई।
संजय लीला भंसाली की आगामी फिल्म ‘पद्मावती’ पर बढ़ते विरोध को देखते हुए उन्होंने कहा, हम आपकी मदद चाहते हैं, ताकि भंसाली की फिल्म (पद्मावती) बिना किसी विरोध के समय पर रिलीज़ हो सके। ऐसे में भविष्य में भी भंसाली अपने कौशल से बेहतरीन फिल्में बनाते रहेंगे।
इस पत्र के बाद वहीं, दूसरी ओर करणी सेना के सदस्यों ने फिल्म के विरुद्ध विरोध तेज कर दिया है। बुधवार को राजपूत करणी सेना के प्रमुख लोकेंद्र सिंह कालवी ने कहा कि जौहर की ज्वाला है, बहुत कुछ जलेगा। रोक सको तो रोक लो।
Jauhar ki jwala hai, bahut kuch jalega. Rok sako to rok lo: Lokendra Singh Kalvi, Rajput Karni Sena #Padmavati pic.twitter.com/SUGtLLBSH0
— ANI (@ANI) November 15, 2017
बता दें कि इससे पहले मंगलवार को कोटा में एक सिनेमाघर में पद्मावती को लेकर ही जमकर तोड़फोड़ हुई थी।