Advertisement
12 July 2017

'ढिंचैक पूजा' के फैंस के लिए बुरी खबर, यूट्यूब से गायब हुए सारे गाने

दरअसल, यूट्यूब पेज से उनके गाने गायब होने वाली खबर से पूजा के चाहने वालों को काफी धक्का पहुंचा है। हालांकि हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि गूगल ने गानों को खुद डिलीट किया है या किसी तकनीकी खराबी की वजह से ये सब हुआ है।

अपने यूट्यूब पेज पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ बटोरने वाली ढिंचैक पूजा के ‘स्वैग वाली टोपी’ और ‘सेल्फी मैंने ले ली आज’ जैसे गाने खासे मशहूर हुए हैं, जिन्हें लाखों लोगों ने देखा है। हालांकि अब पूजा के फैंस के लिए इन गानों को देख पाना मुश्किल हो जाएगा।

हाल ही में ढिंचैक पूजा ने अपना नया गाना ‘दिलों का स्कूटर’ भी रिलीज किया था, जिसे अब तक 70 लाख के करीब लोग देख चुके हैं। हालांकि पूजा का ये गाना यूट्यूब से डिलीट नहीं किया गया है, लेकिन ढिंचैक पूजा का ये गाना आने के बाद उनके खिलाफ बिना हेलमेट स्कूटर चलाने के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। पूजा के यूट्यूब पेज को करीब 1.82 लाख लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है और उनके पेज पर 30 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ आ चुके हैं।

Advertisement

 

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Bad news, 'Dhinchak Puja's Fans, all songs, delete, from YouTube
OUTLOOK 12 July, 2017
Advertisement