फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर 'पद्मावत' होने की संभावना
सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 28 दिसंबर को हुई एक मीटिंग में विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर कुछ अहम फैसले लिए हैं। बोर्ड द्वारा बनाई गई कमेटी ने यह फैसले लिए हैं।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कमेटी ने कुछ बदलाव के साथ फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। साथ ही फिल्म का नाम ‘पद्मावत’ हो सकता है।
Central Board of Film Certification had examining committee meeting on 28 Dec to review #Padmavati & decided to give it UA certificate along with some modifications & likely change of the title to Padmavat. Certificate to be issued once required & agreed modifications are made. pic.twitter.com/tiFIW2gDGD
— ANI (@ANI) December 30, 2017
गौरतलब हे कि फिल्म दिसंबर महीने में ही रिलीज होनी थी मगर भारी विरोध के चलते अभी तक नहीं हो पाई। राजपूत समुदाय के लोगों का कहना था कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और फिल्म में रानी पद्मावती को गलत तरीके से पेश किया गया है।
दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर शूटिंग के समय से विवाद चल रहा है। पिछले साल इस फिल्म के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी मारपीट हुई थी।