Advertisement
30 December 2017

फिल्म पद्मावती का नाम बदलकर 'पद्मावत' होने की संभावना

पद्मावती के रोल में दीपिका पादुकोण

सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने 28 दिसंबर को हुई एक मीटिंग में विवादों से घिरी संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' पर कुछ अहम फैसले लिए हैं। बोर्ड द्वारा बनाई गई कमेटी ने यह फैसले लिए हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कमेटी ने कुछ बदलाव के साथ फिल्म को UA सर्टिफिकेट देने का फैसला किया है। साथ ही फिल्म का नाम ‘पद्मावत’ हो सकता है।

 गौरतलब हे कि फिल्म दिसंबर महीने में ही रिलीज होनी थी मगर भारी विरोध के चलते अभी तक नहीं हो पाई। राजपूत समुदाय के लोगों का कहना था कि ऐतिहासिक तथ्यों से छेड़छाड़ की गई है और फिल्म में रानी पद्मावती को गलत तरीके से पेश किया गया है।

Advertisement

दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और शाहिद कपूर की इस फिल्म पर शूटिंग के समय से विवाद चल रहा है। पिछले साल इस फिल्म के सेट पर निर्देशक संजय लीला भंसाली के साथ भी मारपीट हुई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Central Board of Film Certification, 28 Dec, padmavati
OUTLOOK 30 December, 2017
Advertisement