Advertisement
22 December 2022

ऑस्कर में भारत जलवा बिखेरने को तैयार! 'आरआरआर' और 'छेल्लो शो' हुईं शॉर्टलिस्ट

सिनेमा जगत के सबसे बड़े अवॉर्ड्स माने जाने वाले अकादमी पुरस्कारों में इस बार भारत भी चमकने की तैयारी में लगा है। दरअसल, हाल ही में द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज की 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फिल्मों की लिस्ट जारी की है। डॉक्यूमेंट्री और इंटरनेशनल फीचर, डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट, ओरिजनल स्कोर शामिल हैं।

आगामी ऑस्कर पुरस्कारों के लिए नामित भारतीय फिल्म ”छेल्लो शो”, चर्चित फीचर डॉक्यूमेंट्री ”ऑल दैट ब्रीथ्स”, लघु डॉक्यूमेंट्री ”द एलिफेंट व्हिस्परर्स” और ब्लॉकबस्टर फिल्म ”आरआरआर” के गीत ”नातू नातू” को 95वें अकादमी पुरस्कारों के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है। आयोजकों ने गुरूवार को यह जानकारी दी। 'सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म' श्रेणी की अन्य फिल्मों में 'अर्जेंटीना 1985', 'द क्विट गर्ल', 'द ब्लू काफ्तान' और अन्य शामिल हैं।

‘एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ ने 10 श्रेणियों में शॉर्टलिस्ट फिल्म, डॉक्यूमेंट्री आदि की घोषणा की, जिनमें डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म, लघु डॉक्युमेंट्री फिल्म, अंतरराष्ट्रीय फीचर फिल्म, मेकअप और हेयरस्टाइलिंग, म्यूजिक (ओरिजिनल स्कोर), म्यूजिक (ओरिजिनल सांग), एनिमेटेड लघु फिल्म, लाइव एक्शन लघु फिल्म, ध्वनि और दृश्य प्रभाव शामिल हैं।

Advertisement

पान नलिन द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म “छेल्लो शो” (अंग्रेजी शीर्षक “लास्ट फिल्म शो”) सिनेमा के प्रेम में डूबे सौराष्ट्र के एक गांव के युवा लड़के की कहानी है।

अकादमी पुरस्कारों की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, “छेल्लो शो” का मुकाबला 14 अन्य फिल्मों से होगा, जिनमें ”अर्जेंटीना, 1985” (अर्जेंटीना), ”डिसीजन टू लीव” (दक्षिण कोरिया), ”ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट” (जर्मनी), ”क्लोज” (बेल्जियम) और ”द ब्लू काफ्तान”(मोरक्को) शामिल हैं।

“आरआरआर” के “नातु नातु” गाने को सर्वश्रेष्ठ संगीत (ओरिजिनल सांग) श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है। इस गीत का मुकाबला भी 14 अन्य गानों से होगा, जिनमें “अवतार : द वे ऑफ वॉटर” का “नथिंग इज लॉस्ट (यू गिव मी स्ट्रेंथ)”, “ब्लैक पैंथर : वकंडा फॉरएवर” का “लिफ्ट मी अप”, “गुइलेर्मो डेल टोरोज पिनोचियो” का “सियाओ पापा” और “टॉप गन : मेवरिक” का “होल्ड माई हैंड” और “व्हेयर द क्रैडैड्स सिंग” का “कैरोलाइना” शामिल है।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: 'Chhello Show', 'All That Breathes', 'RRR', Oscars 2023
OUTLOOK 22 December, 2022
Advertisement