Advertisement
20 December 2021

पनामा पेपर्स लीक: ईडी दफ्तर पहुंची ऐश्वर्या राय बच्चन, पूछताछ के लिए मिला था समन

ट्विटर/एएनआई

पनामा पेपर्स से जुड़े मामले को लेकर बच्चन परिवार की टेंशन बढ़ गई है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने  बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन को 2016 के 'पनामा पेपर्स' लीक मामले से जुड़े एक मामले में पूछताछ के लिए तलब किया गया, जिसके बाद ऐश्वर्या ईडी के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ में शामिल होने पहुंचीं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। बिग बी अमिताभ बच्चन की 48 वर्षीय बहू ऐश्वर्या बच्चन को दिल्ली में एजेंसी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है।

बता दें कि पनामा पेपर्स लीक का यह वैश्विक मामला सामने आने के बाद ईडी 2016 से इस संबंध में जांच कर रहा है। उसने बच्चन परिवार को नोटिस जारी कर उन्हें आरबीआई (भारतीय रिजर्व बैंक) की उदारीकृत प्रेषण योजना (एलआरएस) के तहत 2004 से अपने विदेशी प्रेषण की जानकारी देने को कहा था।

Advertisement

गौरतलब है कि पनामा पेपर्स मामले की जांच के सिलसिले में कई बड़े चेहरों से पूछताछ हो चुकी है। देश की कई बड़ी हस्तियां जांच में शामिल हो चुकी हैं। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन भी एक महीने पहले ईडी दफ्तर पहुंचे थे, जहां उनसे पूछताछ की गई थी।

अब आप हिंदी आउटलुक अपने मोबाइल पर भी पढ़ सकते हैं। डाउनलोड करें आउटलुक हिंदी एप गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोरसे
TAGS: Enforcement Directorate, summons, Aishwarya Rai Bachchan, case, investigated, agency, Sources
OUTLOOK 20 December, 2021
Advertisement