दिव्या वाधवा बनी मिस टीन दिवा- 2025, देश भर के प्रतिभागियों को हरा खिताब किया अपने नाम
जयपुर के जी स्टूडियो में मिस टीन दिवा 2025 का ग्रैंड फिनाले आयोजित था। टीनएज के लिए देश की सबसे बड़ी ब्यूटी पेजेंट मिस टीन दिवा 2025 पिछले कई दिनों से चल रही थी। देश भर के सैकड़ो प्रतिभागियों में से 33 लड़कियों ने फाइनल में अपनी जगह बनाई। देश भर के टीन दिवा को हराकर दिव्या वाधवा ने मिस टीन दिवा-2025 का खिताब अपने नाम किया। दिव्या मिस टीन इंटरनेशनल- 2025 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। वहीं आरना चतुर्वेदी मिस टीन दिवा 2025 की रनरअप रहीं। मिस टीन दिवा 2025 के अलावे 3 अन्य विजेताओं की घोषणा की गयी जिनमे सुद्धि महेश को मिस टीन इंटरनेशनल 2025, रुचि जादव को मिस टीन मल्टीनेशनल 2025,निरंजना तिवारी की मिस टीन यूनिवर्स 2025 का ताज पहनाया गया।
अहमदाबाद की रहने वाली दिव्या वाधवा अंग्रेज़ी, हिंदी और गुजराती भाषाओं में भी निपुण हैं। दिव्या को उनकी आत्मविश्वास, खूबसूरती और आकर्षक उपस्थिति के कारण मिस टीन दिवा 2025 का विजेता चुना गया। दिव्या तमाम प्रशंषकों के उम्मीदों पर खड़ा उतरते हुए प्रत्येक प्रतियोगिता के विभिन्न चरणों में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जिससे उन्हें खिताब हासिल करने में सफलता मिली और ये एक इतिहास बन गया। सर पर ताज आते ही दिव्या भावुक हो उठी और कहा ये हर देशवासियों की जीत है। मैं अपने इस ताज को अपने देश की हर उस लड़की को समर्पित करती हूँ जो इस क्षेत्र में कुछ करना चाहती हैं। यहाँ तक का सफर आसान नही था लेकिन प्रशंषकों के स्पोर्ट ने मेरा आत्मविश्वास बढ़ाया और प्रतियोगिता को काफी आसान बना दिया। ग्लैमआनंद सुपरमॉडल के डायरेक्टर निखिल आनंद को विशेष धन्यवाद देते हुए कहा की मेरे अब तक के सफर में निखिल सर का सहयोग अद्भूत रहा है।
मिस टीन दिवा 2025 के ऑनर व ग्लैमआनंद सुपरमॉडल के निदेशक निखिल आनंद ने कहा मिस टीन दिवा दुनिया के सबसे तेजी से बढ़ते और चर्चित किशोर ब्यूटी पेजेंट है। इस प्रतियोगिता का आयोजन विश्व स्तर पर अपनी भव्यता और उत्कृष्टता के लिए जाना जाता है। मिस टीन दिवा अब वैश्विक फैशन और सौंदर्य प्रतियोगिताओं में अपनी एक मजबूत पहचान बना चुकी है और इसमें हिस्सा लेने वाली प्रतियोगी अक्सर प्रतिष्ठित ब्यूटी क्वीन्स के रूप में उभरती हैं। निखिल आनंद ने आगे कहा की ग्लैमानंद ग्रुप ने भारत के लिए कई अंतरराष्ट्रीय ब्यूटी क्वीन्स को तैयार किया है, जो वैश्विक स्तर पर भारत का नाम रौशन कर रही हैं। दिव्या की इस ऐतिहासिक जीत ने गुजरात को गर्व से भर दिया है।
ग्लैमानंद ग्रुप के पीआर हेड सर्वेश कश्यप ने दिव्या की इस जीत पर गहरी प्रसन्नता जताई और कहा कि अपने शानदार प्रदर्शन से भारत को वैश्विक स्तर पर गौरवान्वित करेगी है। कार्यक्रम के दौरान मिस यूनिवर्स इंडिया 2024 रिया सिंघा,मिस टीन यूनिवर्स 2024 तृष्णा रे, मिस टीन अर्थ तनिष्का शर्मा, मिस यूनिवर्स इंडिया,मिस टीन दिवा सहित लगभग दर्जनभर ब्यूटी पेजेंट के ऑनर निखिल आनंद,ग्लैमआनंद के निदेशक निशांत आनंद व पूरे दुनिया से लगभग 300 डेलीगेट्स मौजूद रहे।